ETV Bharat / state

Rajasthan High Court: सीएम गहलोत के खिलाफ दायर अवमानना याचिका निस्तारित

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 7:36 PM IST

न्यायपालिका पर दिए गए बयान को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका को कोर्ट ने निस्तारित कर दिया है.

plea against CM Gehlot disposed
अवमानना याचिका निस्तारित

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने न्यायपालिका पर बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर आपराधिक अवमानना याचिका को निस्तारित कर दिया है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश मनु भार्गव की याचिका का निस्तारण करते हुए दिए.

सुनवाई के दौरान अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक ही मुद्दे पर बार-बार याचिकाएं क्यों आ रही हैं. एक याचिका में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा चुका है. वहीं एक अन्य याचिका को पूर्व में निस्तारित किया जा चुका है. ऐसे में जिस याचिका में सीएम गहलोत को नोटिस दिए गए हैं, यदि उसमें कार्रवाई नहीं होती है तो याचिकाकर्ता अलग से याचिका पेश कर सकता है.

पढ़ें: सीएम गहलोत के खिलाफ पेश PIL खारिज, कोर्ट ने कहा-अवमानना परिभाषित करने की गाइडलान जारी नहीं कर सकते

अवमानना याचिका में मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका के खिलाफ बयानबाजी की है. सीएम गहलोत ने न्यायपालिका में गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि कोर्ट के फैसले तक वकील लिखते हैं और वे जो लिखकर लाते हैं, वहीं फैसला आता है. चाहे निचली न्यायपालिका हो या उच्च, हालात गंभीर हैं.

पढ़ें: चार साल पहले दिए आदेश की पालना करो वरना प्रमुख सचिव पेश हों-राजस्थान हाईकोर्ट

याचिका में कहा गया कि मुख्यमंत्री का यह बयान न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और प्रतिष्ठा को गिराने वाला है. सीएम गहलोत ने न सिर्फ न्यायिक अधिकारियों बल्कि वकीलों की प्रतिष्ठा को नीचा दिखाने वाला बयान दिया है. याचिका में गुहार की गई है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पूर्व में एक अन्य जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीएम गहलोत को 3 अक्टूबर तक जवाब तलब कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.