ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा के लिए सोमवार का दिन होगा बेहद खास, 200 विधायक बैठेंगे एक साथ

author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:29 PM IST

राजस्थान विधानसभा में लंबे समय से 200 विधायक एक साथ नहीं बैठ पाए हैं. गहलोत सरकार की शुरुआत भी ऐसे 99 विधायकों से हुई है जो साफिया के जीतने के बाद 100 पूरी हो जाएगी

कॉन्सेप्ट इमेज

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में अलवर के रामगढ़ से विधायक का चुनाव जीतने के बाद सोमवार को साफिया खान अपने पद की शपथ लेंगी. यह राजस्थान विधानसभा के लिए खास दिन होगा और उसका कारण होगा साफिया खान की शपथ लेने के साथ ही राजस्थान विधान सभा में सदस्यों की संख्या 200 हो जाना.

विधानसभा कार्रवाई का फाइल वीडियो

कारण चाहे कोई भी रहे हों लेकिन राजस्थान विधानसभा में लंबे समय से 200 विधायक एक साथ नहीं बैठ पाए हैं. गहलोत सरकार की शुरुआत भी ऐसे 99 विधायकों से हुई है जो साफिया के जीतने के बाद 100 पूरी हो जाएगी और वहीं विधानसभा में विधायकों का आंकड़ा भी पूरा होगा. क्योंकि विधानसभा में किसी ना किसी कारणवश ऐसा होता आया है कि लंबे समय से 200 सदस्य एक साथ नहीं बैठ पाए.

भाजपा सरकार की बात करें तो लगभग साढ़े 4 साल तक इस विधानसभा में सभी विधायक एक साथ नहीं बैठ सके थे. उनके कार्यकाल में कुछ विधायक लोकसभा चुनाव जीत कर विधायक से सांसद बन गए तो उन सीटों पर उपचुनाव हुए. फिर विधायकों की संख्या जैसे ही पूरी हुई वैसे ही धौलपुर के तत्कालीन विधायक बाबूलाल कुशवाहा मर्डर के चार्ज में जेल चले गए तो उनकी मान्यता रद्द कर दी गई. ऐसे में विधायकों की संख्या फिर 199 रह गई. इस सीट पर उपचुनाव के बाद सदस्यों की संख्या फिर पूरी हुई लेकिन मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का स्वाइन फ्लू के चलते निधन हो गया और फिर आंकड़ा 199 ही रह गया.

मांडल सीट पर हुए उपचुनाव में विधायक चुनाव जीत कर आए तो संख्या फिर एक बार 200 तक पहुंची लेकिन कुछ दिन पूरे हुए थे कि नाथद्वारा से भाजपा विधायक कल्याण सिंह की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई और यह संख्या घटकर 199 रह गई. विधानसभा चुनाव में समय कम रहने के चलते इस सीट पर अंत तक उपचुनाव नहीं हुआ. इसी बीच भाजपा के मंडावर से विधायक धर्मपाल चौधरी का भी निधन हो गया जिसके चलते राजे सरकार का कार्यकाल 198 विधायकों के साथ ही खत्म हो गया.

इसके बाद हुए 2018 के विधानसभा चुनाव मैं तो शुरूआत ही कुछ ऐसी हुई कि चुनाव ही 199 सीटों पर हुए. क्योंकि अलवर की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी का निधन हो गया. ऐसे में रामगढ़ सीट पर चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई. अब रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की साफिया खान जीत कर आई है जो 15 वीं विधानसभा के पहले सत्र में 8 वीं बैठक में शामिल होंगी और विधान सभा में सदस्यों की संख्या पूरी 200 हो जाएगी.
विधानसभा का अपशकुन या मिथक
ऐसा नहीं है कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही सदस्यों की संख्या कभी 200 नहीं हो सकी बल्कि यह सिलसिला राजस्थान विधानसभा में पहले से ही चलता रहा है. 2008 से 2013 तक रही कांग्रेस सरकार के समय भी हालात यही थे. भंवरी देवी हत्या के मामले में प्रदेश के मंत्री और एक विधायक को जेल जाना पड़ा था. हालांकि उन दोनों की सदस्यता समाप्त नहीं की गई थी लेकिन जेल में रहने के कारण से यह विधायक विधानसभा नहीं जा सके थे और उस समय भी राजस्थान विधानसभा का अंत 198 विधायकों के साथ ही हुआ था. इससे पहले रही 2003 की भाजपा सरकार में भी विधायक रामसिंह विश्नोई का निधन हो गया था जिसके चलते विधानसभा में 200 विधायक नहीं रह सके थे.

Intro:राजस्थान विधानसभा में साफिया खान लगी कल शपथ तो लंबे समय बाद राजस्थान की विधानसभा को मिलेगा उसका 200वां विधायक विधानसभा में एक साथ लंबे समय बाद बैठेंगे 200 विधायक साथ


Body:राजस्थान विधानसभा में जॉब अलवर के रामगढ़ से विधायक साफिया खान अपने पद की शपथ लेगी तो यह राजस्थान विधानसभा के लिए खास दिन होगा और उसका कारण होगा साफिया खान की शपथ लेने के साथ ही राजस्थान विधान सभा में सदस्यों की संख्या 200 हो जाना बिना कारण चाहे कोई भी रहे हो लेकिन राजस्थान विधानसभा में लंबे समय से दोषी विधायक एक साथ नहीं बैठते हैं गहलोत सरकार की शुरुआत भी ऐसे 99 विधायकों से हुई है जो साथिया जीतने के बाद 200 हो चुकी है राजस्थान विधानसभा में कौन है कि कोई ना कोई कारण ऐसा होता है कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सदस्य एक साथ नहीं बैठ पाते हैं भाजपा सरकार की बात करें तो लगभग साडे 4 साल तक इस विधानसभा में विधायक नहीं बैठ सकते सरकार के कार्यकाल में संसद के चुनाव में जीत कर राजस्थान विधायक सांसद बन गए थे तो विधानसभा में सदस्यों की संख्या कम हुई थी इन सीटों पर उपचुनाव होकर सदस्यों की संख्या जैसे ही पूरी हुई वैसे ही धौलपुर के तत्कालीन विधायक बाबूलाल कुशवाहा मर्डर के चार्ज में फंस गए जिसके चलते कुशवाहा की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने के चलते राजस्थान विधानसभा में विधायकों की संख्या 199 रह गई इस सीट पर उपचुनाव के बाद सदस्यों की संख्या देसी हुई लेकिन उसके बाद ही भाजपा की मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी का स्वाइन फ्लू के चलते निधन हो गया और राजस्थान विधानसभा में फिर से विधायकों की संख्या 199 रह गई इस सीट पर हुए उपचुनाव में विधायक चुनाव जीत कर आए तो संख्या फिर एक बार 200 तक पहुंची लेकिन कुछ दिन पूरे हुए थे कि नाथद्वारा से भाजपा विधायक कल्याण सिंह की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई और यह संख्या घटकर 199 रह गई विधानसभा चुनाव में समय कब रहने के चलते इस सीट पर अंत तक उपचुनाव नहीं हुआ लेकिन इसे भी भाजपा के मंडावर से विधायक धर्मपाल चौधरी का भी निधन हो गया जिसके चलते राजेसरकार का कार्यकाल 198 विधायकों के साथ ही खत्म होगा इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव हुए तो लगा कि नई सरकार में ही अब 200 विधायक होंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान ही अलवर के रामगढ़ विधानसभा में बीएसपी के प्रत्याशी का निधन हो गया जिसके चलते राजस्थान में 199 सीटों पर ही चुनाव हो सका था अब हुए उपचुनाव में इस सीट पर साफिया खान जीत कर आई है जो 15 विधानसभा के पहले सत्र में 8 वीं बैठक में ही शामिल ओग्गी और विधान सभा में सदस्यों की संख्या पूरी 200 हो जाएगी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी विधानसभा का अपशगुन ले गया था मंत्रियों विधायकों को जेल उस समय भी नहीं रह सके थे 200 विधायक विधानसभा में
ऐसा नहीं है कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही सदस्यों की संख्या 200 नहीं रही थी बल्कि यह सिलसिला राजस्थान विधानसभा में पहले से ही चलता रहा है साल 2008 से 2013 तक रही कांग्रेस सरकार के समय भी हालात यही थे जब भंवरी देवी हत्या के मामले में प्रदेश के मंत्री और एक विधायक को जेल जाना पड़ा था हालांकि उन दोनों की सदस्यता समाप्त नहीं की गई थी लेकिन जेल में रहने के कारण से यह विधायक विधानसभा नहीं जा सके थे और उस समय भी राजस्थान विधानसभा का अंत 198 विधायकों के साथ ही हुआ था इससे पहले रही भाजपा सरकार में भी विधायक रामसिंह विश्नोई का निधन हो गया था जिसके चलते विधानसभा में 200 विधायक नहीं रह सके थे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.