ETV Bharat / state

10 सितंबर को प्रियंका गांधी की निवाई में जनसभा, सचिन पायलट को भी करेंगी प्रियंका एक्टिव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 12:02 PM IST

Priyanka Gandhi Vadra public rally in Niwai Tonk on september 10
10 सितंबर को प्रियंका गांधी की जनसभा निवाई में

प्रियंका गांधी आगामी 10 सितंबर को राजस्थान के टोंक जिले की निवाई विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने आ रही हैं. आरक्षित सीट से प्रियंका गांधी का प्रचार शुरु करना काफी कुछ कहता है. पार्टी अपने दलित कोर वोट बैंक को साधने के प्रयास में है. इसके साथ ही अपनी जीती हुई सीटों को मजबूत करना चाहती है.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में एक तरफ टिकट किसे मिले इसके लिए कई चरणों में मंथन चल रहा है, तो दूसरी तरफ अब कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार को भी तेज कर दिया है. बीते 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में जनसभा की तो अब 10 सितंबर को प्रियंका गांधी राजस्थान के टोंक जिले की निवाई विधानसभा में जनसभा करेंगी. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निवाई विधानसभा पर प्रियंका गांधी का प्रचार की शुरुआत करना साफ तौर पर इंगित कर रहा है कि पार्टी सबसे पहले अपने दलित कोर वोट बैंक को साधने के प्रयास में है. इसके साथ ही अपनी जीती हुई सीटों को मजबूत करना चाहती है.

प्रियंका गांधी निवाई विधानसभा में जनसभा करेगी तो साफ है कि अब सचिन पायलट के प्रभाव वाले क्षेत्र पर प्रियंका गांधी पायलट को साथ रखकर एक मैसेज भी जनता के बीच देना शुरू करेंगी की पायलट कांग्रेस पार्टी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वैसे भी सचिन पायलट को प्रियंका गांधी का नजदीकी माना जाता है. ऐसे में जो सचिन पायलट अब तक बड़े नेताओं की रैली में खुद गेस्ट की भूमिका में दिखाई दे रहे थे. आगामी 10 सितंबर को होने वाली प्रियंका गांधी की रैली में होस्ट की भूमिका में दिखेंगे.

पढ़ें Rajasthan : भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

प्रियंका गांधी की निवाई में होने वाली सभा का असर टोंक, सवाई माधोपुर और जयपुर जिले के साथ ही अजमेर जिले पर भी पड़ेगा. इनमें से टोंक, सवाई माधोपुर और जयपुर में तो कांग्रेस को विधानसभा चुनाव 2018 में बड़ी जीत मिली थी. हालांकि अजमेर में पार्टी को नुकसान हुआ था, जिसकी भरपाई भी अब कांग्रेस पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में करना चाहती है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में रिपीट करने के लिए सबसे पहले अपनी उन विधानसभा सीटों और जिलों पर ध्यान दे रही है जहां पार्टी पहले से मजबूत है और वर्तमान में ज्यादातर विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं.

यह गणित निवाई सीट पर प्रचार का : प्रियंका गांधी के निवाई सीट पर आने से राजस्थान के टोंक और जयपुर की विधानसभा सीटों पर सीधा असर पड़ेगा. जहां विधानसभा 2018 में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

टोंक में 3 कांग्रेसी विधायक : टोंक जिले में टोंक, देवली उनियारा, निवाई और मालपुरा 4 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें से कांग्रेस पार्टी के पास वर्तमान में मालपुरा को छोड़ बाकी तीनों सीटों पर कब्जा है.

जयपुर में 19 में से 10 कांग्रेस विधायक तीन निर्दलीय भी कांग्रेस पृष्ठभूमि के : वहीं निवाई विधानसभा से प्रियंका के प्रचार का जयपुर जिले की सीटों पर भी खासा असर पड़ेगा. पुराने जिले के आधार पर देखा जाए तो जयपुर की 19 विधानसभा सीटों में से 10 विधानसभा सीटों चाकसू, आदर्श नगर, बगरू, सिविल लाइंस, हवा महल,जमवा रामगढ़, झोटवाड़ा, किशनपोल, कोटपुतली, विराट नगर में कांग्रेस के विधायक हैं तो बस्सी, दूदू ओर शाहपुरा में जो निर्दलीय चुनाव जीते वो भी पुराने कांग्रेसी हैं.

पढ़ें Rajasthan : प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर प्रियंका गांधी बोलीं- आरोपियों को जल्द मिलेगी सजा, सीएम ने की पीड़िता से मुलाकात, की ये घोषणा

सवाई माधोपुर में 3 कांग्रेस व 1 निर्दलीय भी कांग्रेस पृष्ठभूमि का : सवाई माधोपुर जिले में चार सीट बामनवास, गंगापुर, खंडार और सवाई माधोपुर आती है. इनमें से बामनवास खंडार और सवाई माधोपुर पर कांग्रेस के विधायक और गंगापुर सिटी में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक हैं.

अजमेर 8 में से दो कांग्रेस के पास: अजमेर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से दो विधानसभा केकड़ी और मसूदा में ही कांग्रेस के विधायक हैं. ऐसे में जिन 4 जिलों पर कांग्रेस की नजर है उनमें अजमेर जिला ऐसा है जहां कांग्रेस की सिंबल काम आई थी.

अब 4 नहीं 10 जिले : प्रियंका गांधी की निवाई की सभा वर्तमान हालातों में 4 जिलों पर नहीं, बल्कि 10 जिलों पर असर डालेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार नए जिले भी बना दिए हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी अपनी जनसभा में इन चार जिलों की जनता को मिले नए 6 जिलों की सौगात का भी जिक्र करेंगी. जहां जयपुर में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दूदू और कोटपूतली जिला बना है. वहीं सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी को जिला बनाया गया है. इसी तरह अजमेर में अब केकड़ी और ब्यावर नाम से 2 नए जिले बने हैं. ऐसे में इन चार जिलों के लोगों की जिला मुख्यालय से हुई दूरी की कमी और आम जनता को मिली राहत का जिक्र भी प्रियंका गांधी के भाषण में जरूर होगा.

9 सितंबर को कोर कमेटी की पहली बैठक : 9 सितंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई कोर कमेटी की पहली बैठक होने जा रही है. इस कोर कमेटी का कन्वीनर सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया है. तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, सीडब्ल्यूसी सदस्य भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश और सीपी जोशी के साथ ही कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल को भी इसमें रखा गया है.

Last Updated :Sep 8, 2023, 12:02 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.