ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता पर दरवाजा चोरी करने का आरोप...FIR दर्ज, आरोपी फरार

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:24 PM IST

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के बस्सी कस्बे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा पर लोहे का गेट चोरी करने का आरोप लगा है. सुनने में एकबारगी अजीब लगेगा लेकिन यह सच है.

Congress leader theft in Bassi
कांग्रेस नेता पर चोरी का आरोप

जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस में पूर्व प्रदेश सचिव के ओहदे पर रहे चुके दिनेश शर्मा पर लोहे का गेट चोरी करने का आरोप लगा है. घटनाक्रम पर एफआईआर पर भी दर्ज हुई है.

Congress leader theft in Bassi
कांग्रेस नेता पर चोरी का आरोप

बस्सी के बसंत विहार के बाशिन्दे अमन सैन के घर के बाहर से कुछ युवक 4 जून की रात लोहे का गेट चोरी करके ले गए. कॉलोनीवासियों को चोरी की भनक लगी तो उन्होंने चोरों का पीछा किया लेकिन चोर रफूचक्कर हो गए. चोरी की सूचना कानोता थाना पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें- PM मोदी को अपना गलत फैसला वापस लेना पड़ा, ये जनभावनाओं की जीत हैः सीएम गहलोत

पुलिस मामले की छानबीन करती हुए दिनेश शर्मा के घर तक पहुंच गई. घर में बनी दुकान से गेट बरामद भी कर लिया गया. गेट को पुलिस थाने ले आई. दिनेश शर्मा अपने आप को आदर्श नगर विधायक रफीक खान का करीबी बताते हुए पीड़ित को मामला दर्ज करवाने को लेकर गुमराह करता रहा. इस वजह से दो दिन बाद थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज की गई.

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायक रफीक खान के साथ दिनेश शर्मा के कई पोस्टर भी गली-मोहल्लों में लगे हुए हैं. जिन्हें देखकर लोग चुटकी ले रहे हैं. उधर पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.