ETV Bharat / state

Holiday on Makar Sankranti: स्कूली बच्चे भी ले पाएंगे पतंगबाजी का मजा, यह था असमंजस

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:53 PM IST

जयपुर जिला कलेक्टर ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व को लेकर अवकाश की घोषणा की (collector announced holiday for Makar Sankranti) है. पहले कलेक्टर ने मकर संक्रांति को लेकर अवकाश का आदेश जारी नहीं किया था.

collector announced holiday for Makar Sankranti, now school kids can enjoy kite flying
Holiday on Makar Sankranti: स्कूली बच्चे भी ले पाएंगे पतंगबाजी का मजा, यह था असमंजस

जयपुर. जिले के स्कूलों में अब 14 जनवरी को मकर सक्रांति का अवकाश रहेगा और बच्चे पतंगबाजी का आनंद ले सकेंगे. इस संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को शिक्षा विभाग को अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए. इससे पहले कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल चालू थे. वहीं कलेक्टर ने कक्षा 8 तक के स्कूली बच्चों के 15 जनवरी तक अवकाश और राज्य कर्मचारियों के शनिवार का अवकाश होने के चलतेक छुट्टी की घोषणा नहीं की थी.

जयपुर जिला कलेक्टर की ओर से जारी अधिकृत अवकाशों में मकर संक्रांति पर अवकाश नहीं करने के कारण शिक्षा विभाग के शिक्षकों तथा विधार्थियों के बीच असंतोष था. इसे देखते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर मकर संक्रांति पर अवकाश करने की मांग की. इस पर कलेक्टर ने तुरंत समस्या का समाधान करते हुए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जयपुर को निर्देश दिए कि 14 जनवरी को सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक द्वारा अधिकृत अवकाश किए जाने के आदेश जारी किए जाए.

पढ़ें: Makar Sankranti 2023 : 15 जनवरी को ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त

महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने मकर संक्रांति पर अवकाश घोषित करने के निर्देश देने के लिए कलेक्टर का धन्यवाद दिया. महासंघ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा, प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अंजनी कुमार शर्मा, मनीष माथुर, कार्यालय मंत्री गोवर्धन सिंह सम्मिलित थे. आपको बता दें कि जिला कलेक्टर को वर्ष में दो बार अवकाश घोषित करने का अधिकार है. जयपुर जिला कलेक्टर एक आदेश जारी कर पहले ही 2023 में 15 मार्च शीतला अष्टमी और 19 सितंबर गणेश चतुर्थी का अवकाश घोषित कर चुके हैं. शनिवार को सरकारी ऑफिसों में अवकाश होता है, इसलिए इस बार मकर सक्रांति शनिवार को होने के कारण कलेक्टर की ओर से हर बार की तरह अवकाश घोषित नहीं किया गया.

पढ़ें: मकर संक्रांति पर रेलवे की अपील, ट्रैक से दूर रहकर करें पतंगबाजी

बढ़ती सर्दी के कारण कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक की स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी अभी भी स्कूल जा रहे हैं. मकर सक्रांति पर अवकाश नहीं होने के कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इसीलिए प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या उनके सामने रखी. कलेक्टर ने समस्या का समाधान करते हुए 14 जनवरी मकर सक्रांति पर अवकाश घोषित करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.