ETV Bharat / state

मोदी सरकार दीवाली पर देगी युवाओं को नौकरियां, गहलोत ने कहा इनकी योजना समझ से परे

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:49 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार दीपावली पर बेरोजगारों को नौकरी का तोहफा देने जा रही है. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार को केंद्र की यह योजना पसंद नहीं आ रही (CM Gehlot targets PM Modi employment scheme) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना समझ से परे है, वह अपने किए हुए वादों पर ही फेल हो गई है.

मोदी सरकार दीवाली पर देगी युवाओं को नौकरियां, गहलोत ने कहा इनकी योजना समझ से परे
CM Gehlot targets PM Modi Rojgar mela, says the government failed to keep their promises

जयपुर. रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए त्योहार खुशियां लेकर आ रहा है. क्योंकि इस बार दिवाली रोजगार वाली होने जा रही है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में हजारों नौकरियों का एलान करेंगे. पहली 75 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र दीपावली पर दिए जाएंगे. मोदी सरकार की ये योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पसंद नहीं आ रही (CM Gehlot targets PM Modi employment scheme) है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की योजना उनके समझ से परे है. अपने किए हुए वादे पर तो केंद सरकार फेल हो गई. अब योजना को लांच करने के लिए खुद प्रधानमंत्री को सामने आना पड़ रहा है.

मोदी सरकार घबरा गई है: सीएम गहलोत ने कहा कि वह तो इतने घबरा गए हैं कि और भी डिफेंस में आ गए हैं. 10 लाख नौकरी देने की बात हो रही है, लेकिन 8 साल तक रोजगार मिला नहीं. अब हालत ये हो रहे हैं कि प्रधानमंत्री को खुद योजना लांच करनी पड़ रही है. केन्द्र सरकार कह रही है हम 10 लाख नौकरियां देंगे, 75 हजार की प्रक्रिया पहले चरण में होगी. गहलोत ने कहा कि इनके कई फैसले हैं, जो हमें पसंद नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें: Good News: राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 हुआ लागू, अब मिलेगा इतना मानदेय

4 साल के लिए अग्निवीर योजना लेकर आ गए, 22 साल की उम्र में जो युवा रिटायर हो जाएगा, उसके बाद क्या करेगा? जब युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं तो धमकी दी जा रही है कि मुकदमे लगा दिए जाएंगे. जबकि हकीकत ये है कि युवा भी इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं कि यह 4 साल वाली अग्निवीर योजना सही है. युवा चाहते हैं लंबी नौकरी होनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि देश जैसा चाहता है, वह काम होना चाहिए. इस समय देश चाहता है शांति, सद्भावना हो, रोजगार मिले, महंगाई कम हो, जो वादे किए हैं वह पूरे हों, उस पर तो फेल हो गए. बस लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

पढ़ें: Service rules for Rajasthan contract workers: संविदाकर्मियों के लिए सेवा नियम बनाने का हुआ फैसला, संविदाकर्मियों के लिए गुड न्यूज

दीपावली पर नौकरी का तोहफा: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को दिवाली पर नौकरी का तोहफा देने जा रहे हैं. पीएम 22 अक्टूबर यानि दिवाली के दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से बातचीत करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 10 लाख कर्मियों के नियुक्ति अभियान (रोजगार मेला) की शुरुआत शनिवार को करेंगे. इसी क्रम में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.