Gehlot on Rahul Gandhi : राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी, जो मुद्दे उन्होंने देश में उठाए, वही विदेश जाकर कहे: सीएम गहलोत

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:14 PM IST

Gehlot on Rahul Gandhi

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेश में ऐसी कोई बात नहीं कही है, जो वे देश में रहकर नहीं कहते रहे हों. इसलिए राहुग गांधी माफी नहीं मांगेंगे.

राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी...

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा प्रोपेगेंडा फैलाकर अब यह कह रही है कि राहुल गांधी ने लंदन में जो बात कही वह देश हित में नहीं थी और वह माफी मांगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई मुद्दा विदेश में नहीं उठाया, जिसकी बात वह देश में रहकर नहीं कर रहे हों.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा प्रोपेगेंडा फैलाने के तहत सदन में राजनाथ सिंह से भी यह बात कहलवा रही है. लेकिन राहुल गांधी माफी क्यों मांगे. उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई हुई है. राहुल गांधी की पर्सनैलिटी का पूरे देश में जिस तरह से स्वागत हो रहा है, उससे भाजपा घबरा गई है. उसी घबराहट में उन्होंने यह अभियान चलाया है.

पढ़ें: Congress Protest : कांग्रेस नेता रंधावा ने पुलवामा अटैक पर उठाया सवाल, कहा- चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया था हमला

मोदी राज खत्म करने के बयान पर कायम रंधावा: आज सुबह कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मोदी राज के खात्मे और पुलवामा हमले की जांच करवाने की बात कही थी. इस मामले में विवाद हुआ तो रंधावा ने कहा कि उन्होंने जो कहा वह उस पर कायम हैं. मोदी राज को खत्म करना होगा. मोदी राज खत्म होगा, तो अडाणी जैसों का खुद ही खात्मा हो जाएगा. तो वहीं पुलवामा को लेकर भी उन्होंने कहा कि उन्होंने 1971 से पाकिस्तान के साथ भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय दिए गए निर्णय देखे हैं. उनका गांव भी पाकिस्तान से कुछ ही दूर है. ऐसे में एक और इंदिरा गांधी के समय पाकिस्तान के एक लाख से ज्यादा सैनिकों का समर्पण करवाया गया, तो वहीं दूसरी ओर आज देश के हालात सबको पता हैं. ऐसे में जब मोदी राज खत्म होगा, तभी देश बचेगा.

पढ़ें: Millet Conclave 2023: सीएम गहलोत बोले-नेहरू की सोच से देश बना आत्मनिर्भर, जानिए पाकिस्तान के हालात पर क्या कहा

देवर शादीशुदा, उसके बच्चे, उसे नौकरी संभव नहीं-डोटासरा: पुलवामा वीरांगनाओं को लेकर चल रहे विवाद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज कहा कि वीरांगना का देवर शादीशुदा है. उसकी पत्नी और बच्चे हैं. भाजपा के नेता उनकी बात नहीं कर के वीरांगनाओं को बहला-फुसलाकर के आगे कर रहे हैं. उन्हें कह रहे हैं कि आप को नौकरी हम दिला देंगे. डोटासरा ने परिवार से निवेदन करते हुए कहा कि हम शहीद परिवारों का सम्मान करते हैं और उनकी वाजिब मांग को हम पूरा करवा देंगे. लेकिन प्रोपेगेंडा बनाकर बेवजह इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

Last Updated :Mar 13, 2023, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.