ETV Bharat / state

मेधावी छात्रों को 3 साल की निशुल्क इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे टैबलेट

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:01 PM IST

सीएम गहलोत ने 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों (Tablets with Free internet for 3 Years) को मेरिट के आधार पर स्मार्ट टैबलेट 3 साल की निशुल्क इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ देने का एलान किया है. करीब 93 हजार बच्चों को इस वर्ष टैबलेट वितरित किए जाएंगे.

राजस्थान में मेधावी छात्रों को मिलेगा टैबलेट
राजस्थान में मेधावी छात्रों को मिलेगा टैबलेट

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बड़ी सौगात दी है. इसके तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे (Tablets with Free internet for 3 Years) अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर हर कक्षा के पहले 9 हजार 300 बच्चों को स्मार्ट टैबलेट 3 साल की निशुल्क इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ दिए जाएंगे.

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के राज्य स्तरीय आयोजन में सीएम ने ये घोषणा करते हुए (Gehlot Announced to give Medhavi students Tablets) कहा कि पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए थे. इससे बालकों को आईटी की शिक्षा मिल सके. पूर्ववर्ती सरकार ने इस योजना को बन्द कर दिया था. युवाओं के हित में कांग्रेस सरकार दोबारा इस योजना को शुरू कर रही है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि बीते 3 वर्षों में कोविड के कारण लेपटॉप का वितरण नहीं हो सका. इसलिए करीब 93 हजार बच्चों को इस वर्ष टैबलेट वितरित किए जाएंगे.

पढ़ें. मेधावी छात्रों को बीते 3 सत्र से लैपटॉप तो नहीं मिले, लेकिन अब देश घुमाने की तैयारी

आपको बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 के लैपटॉप का (Free Tablets to Rajasthan Students) वितरण अभी नहीं हो पाया है. जबकि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद नया सत्र भी जारी है. इनका भी लैपटॉप बकाया है. बीते दिनों राज्य सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाने वाले निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना में कटौती के पीछे तर्क दिया था कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 में कोरोना के चलते कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई हैं. विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने के कारण अंकों के अभाव में मेरिट को बनाना संभव नहीं है. हालांकि अब इन छात्रों को समाहित करते हुए लैपटॉप के स्थान पर टैबलेट देने की घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.