ETV Bharat / state

सीएम अशोक गहलोत बिपरजॉय से प्रभावित जिलों का कल से करेंगे हवाई सर्वेक्षण, यहां देखें शेड्यूल

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:55 PM IST

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत चक्रवात तूफान (CM Ashok Gehlot will conduct aerial survey) बिपरजॉय से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. गहलोत मंगलवार और 21 जून को प्रभावित जिलों के दौरे पर रहेंगे.

CM Ashok Gehlot will conduct aerial survey,  aerial survey of districts affected by cyclone
सीएम अशोक गहलोत.

जयपुर. बिपरजॉय से प्रभावित लोगों को राहत देने को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों के बीच अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सक्रिय हो गए हैं . चुनावी साल में विपक्ष इसे ज्यादा बड़ा मुद्दा बनाए इससे पहले ही सीएम गहलोत ने अपने अगले 2 दिन के सभी पहले से निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. सीएम गहलोत अब 20 और 21 जून को बिपरजॉय से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे . साथ ही बाढ़ और आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर जानकारी भी लेंगे.

कार्यक्रम में हुआ बदलावः सीएम अशोक गहलोत ने बिपरजॉय तूफान के चलते प्रदेश में हुए जान माल के नुकसान को देखते पहले से निर्धारित बूंदी, कोटा, झालावाड़ और दौसा के महंगाई राहत शिविर के निरीक्षण के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. नए कार्यक्रम के अनुसार सीएम गहलोत 20 और 21 जून को अब बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित जिलों का हवाई निरीक्षण करेंगे . सीएम गहलोत 20 जून को सुबह 9:00 बजे जयपुर से बाड़मेर के लिए रवाना होंगे, जहां पर सीएम गहलोत बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद 11 बजे बाड़मेर से रवाना होकर 12 बजे चौहटन , 1 बजे जालोर, 2 बजे सांचौर, 3 बजे सिरोही , 4 बजे आबू रोड का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही शाम 5 जालौर में बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर ,पीड़ित लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम गहलोत 20 जून को जालौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 21 जून को सुबह 11 बजे जालोर से रवाना होकर 12 बजे पाली जिले में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे पाली से रवाना होकर 1:30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान के सिरोही में 24 घंटे में 14 इंच बारिश, 12 बांधों से पानी हो रहा है ओवरफ्लो, बीते 4 दिनों से है बिजली गुल

विपक्ष ने उठाए सवालः बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात तूफान से हुए जान माल की हानि को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा था. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने संभावित चक्रवात तूफान की चेतावनी के बावजूद व्यवस्था सही तरीके से नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए सरकार को निशाने पर लिया था. राठौड़ ने पत्र लिख सीएम गहलोत से पीड़ितों को राहत देने की मांग की थी , विपक्ष की ओर से चुनावी माहौल में ज्यादा मुद्दा नहीं बने इसलिए सीएम गहलोत ने वक्त की नजाकत को देखते हुए अपने महंगाई राहत शिविर कैंप के दौरों को स्थगित कर दिया है.

राजेंद्र राठौड़ ने यह लिखा था पत्र मेंः नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश में चक्रवाती तूफान ”बिपरजाॅय“ से कई जिलों भारी तबाही हुई है. इसमें जान और माल के हुए नुकसान से पीड़ित लोगों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करते हुए मृतकों को 10 लाख रुपए और घायलों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है. इसके लिए शीघ्र ही टास्क फोर्स का गठन करने की मांग की है. राठौड़ ने कहा कि मौसम विभाग कीओर से प्रदेश के 5 जिलों बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर और पाली में चक्रवाती तूफान, भारी वर्षा बिपरजाॅय का रेड अलर्ट पूर्व में ही जारी कर दिया था. साथ ही प्रदेश के अन्य 16 जिलों में भी वर्षा के साथ तेज गति की हवा के कारण ऑरेंज/ यलो अलर्ट जारी किया गया था. दुर्भाग्य की बात है कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बाद भी प्रशासनिक तौर पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.