ETV Bharat / state

मुख्य सचिव का निर्देश, सीमा से लगे हुए जिले आर्मी से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा चाक चौबंद रखें

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:43 PM IST

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर (Chief Secretary Usha Sharma instructions) प्रशासन भी अलर्ट है. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीमा से लगे हुए जिले आर्मी से समन्वय स्थापित कर देश की सुरक्षा चाक चौबंद रखें.

मुख्य सचिव का निर्देश
मुख्य सचिव का निर्देश

जयपुर. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही सियासी बयानबाजी के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को (Chief Secretary Usha Sharma instructions) लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. इस बीच भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीमा से लगे हुए जिले आर्मी से समन्वय के साथ काम कर देश की सुरक्षा अलर्ट रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य की बड़ी सीमा अर्न्तराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी हुई है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर से लगे जिले सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय से कार्य कर सुरक्षा चाक चौबन्द रखें.

मुख्य सचिव ने सोमवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन एवं आर्मी के मध्य समन्वय को लेकर आयोजित बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के चार जिले ऐसे हैं जो पाकिस्तान सीमा से जुड़े हुए हैं. इन सीमाओं पर किस भी तरह की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहे. मुख्य सचिव ने कहा कि सीमा से लगे जिले बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर जिला प्रशासन सैन्य अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध सुनिश्चित करें.

पढ़ें. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सरकारी विभागों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को किए चेक वितरित

उन्होंने सैन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे लगातार सीमा से जुड़े क्षेत्र की पेट्रोलिंग करते रहें और जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा की दृष्टि से गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों और गैर सामाजिक तत्वों पर रोक लगाएं. बैठक में सैन्य अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य से लगी हुई देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बताया. बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार, लेेफ्टिनेन्ट जनरल राकेश कपूर, वीएसएम, जीओसी 12 कॉर्प्स, सैन्य और गृह विभाग के अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्री गंगानगर के कलेक्टर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.