ETV Bharat / state

राजस्थान के इन शहरों में बिपरजॉय पहुंचा सकता है नुकसान, रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी, गहलोत ने की समीक्षा

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 12:45 PM IST

मुख्यमंत्री ने ली बिपरजॉय तूफान के मद्देनजर प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को समीक्षा बैठक की. उसमें अधिकारियों को तूफान वाले इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर बिपरजॉय तूफान से संभावित नुकसान से बचाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मौसम विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि बिपरजॉय तूफान 16 जून को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में पहुंचने की संभावना है. 16 एवं 17 जून को जोधपुर एवं उदयपुर संभागों में तेज वर्षा के साथ आंधी-तूफान की संभावना है.

16 जून को जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर एवं जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों तथा 17 जून को जोधपुर, उदयपुर एवं अजमेर के आस-पास के क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका है. तूफान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के निचले इलाकों में जल भराव, मकान क्षतिग्रस्त होने तथा बिजली पोल एवं पेड़-पौधों के उखड़ने की आशंका है. मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग की अनुशंषा के अनुसार सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है, वहां आमजन के बचाव एवं राहत के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहे. उन्होंने आमजन से अपील की कि तूफान संभावित क्षेत्रों में अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें तथा जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लें. बड़े एवं पुराने वृक्षों के नीचे शरण न लें. 16 से 18 जून के दौरान किसी भी प्रकार की पर्यटन एवं एडवेंचर गतिविधियों में शामिल न हों.

पढ़ें बिपरजाॅय के मद्देनजर पुलिस की आमजन से अपील, महंगाई राहत शिविर कैंप स्थगित

SDRF और NDRF तैनात : तूफान से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए प्रदेश में जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर एवं बीकानेर में एसडीआरएफ की 8 कम्पनियां तथा किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कम्पनी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार चक्रवाती तूफान को देखते हुए प्रदेश में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 जून को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सिरोही, जैसलमेर, जोधपुर और पाली में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही जालौर और बाड़मेर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

रेड अलर्ट जारी - 17 जून को जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की गतिविधियों से तापमान में भी तेजी से गिरावट होगी. अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ और आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. इसके बाद यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. 16 जून को इसके कमजोर होकर अवसाद के रूप में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.