Chaksu Road Accident : प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति, किरोड़ी लाल ने परिवार को सौंपे 2 लाख रुपए

author img

By

Published : May 22, 2023, 10:14 PM IST

Protest ended after agreement on Various demands

जयपुर के चाकसू में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत के मामले (Chaksu Road Accident) में चल रहा धरना सोमवार रात को समाप्त हो गया. घटना के करीब 30 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी है. इस दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे.

प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति

चाकसू (जयपुर). कोटखावदा इलाके में हुए सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन 30 घंटे बाद सोमवार रात को समाप्त हो गया. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में प्रशासन और परिजनों के बीच हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी. इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया और शव उठाने पर राजी हुए. किरोड़ी मीणा ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए नकद राशि अपनी तरफ से सौंपी. प्रशासन ने वार्ता के दौरान पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा. साथ ही परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने, पीएमएवाई योजना समेत अन्य लाभ देने का आश्वासन दिया.

ये था मामला : कोटखावदा में रविवार को एक तेज रफ्तार थार जीप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने चारों शवों को मुख्य बाजार कोटखावदा बस स्टैंड पर रखकर धरने पर बैठ गए. घटना की शाम करीब 7 बजे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. हालांकि, क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मौके पर नहीं पहुंचने पर लोगों में जबरदस्त नारजगी थी.

पढ़ें. Rajasthan : बेकाबू थार ने सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौत, मांगों पर नहीं बनी बात...धरना प्रदर्शन जारी

30 घंटे बाद बनी सहमति : कोटखावदा पुलिस ने सोमवार को कार चालक सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच चाकसू एसीपी डॉ संध्या यादव को सौंपी गई है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा की प्रशासन से वार्ता के बाद सभी मांगों पर सहमति बन गई है. इस दौरान विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौजूद रहे. किरोड़ी मीणा ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए नकद राशि अपनी तरफ से सौंपी. इसके साथ ही विधायक सोलंकी ने भी अपनी 2 महीने की सैलरी पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की.

पीड़िता परिवार को मुआवजा और नौकरी : सहमति पत्र के अनुसार अलग-अलग योजना में कुल आर्थिक पैकेज 61 लाख रुपए की घोषणा की गई है. सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए का नकद चेक भी सौंपा गया. साथ ही मृतक के परिवार के एक बालिग सदस्य को संविदा पर नौकरी दिए जाने के भी आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा पीड़ित परिवार को शिक्षा की व्यवस्था और पालनहार योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. कैटल शेड का प्रस्ताव तैयार कर नरेगा योजना से अतिशीघ्र बनवा दिया जाएगा. इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजन घर ले जाने के लिए राजी हुए. इस दौरान मौके पर ADM अबू बकर सहित SDM अशोक कुमार रिणवा, DCP जयपुर साऊथ योगेश गोयल, ACP संध्या यादव, तहसीलदार सृस्टि जैन सहित भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.