Pratap Singh Khachariawas Statement: विपक्ष साबित कर दे नहीं हुई किसानों की कर्ज माफी, फांसी पर चढ़ने को तैयार- प्रताप सिंह खाचरियावास

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:02 PM IST

Pratap Singh Khachariyawas target BJP

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर निशाना साधा (Pratap Singh Khachariyawas target BJP) हैं. उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा, राहुल गांधी की दाढ़ी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे जीएसटी भी कम हो रही है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने की पतंगबाजी

जयपुर. प्रदेशभर में आज मकर सक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी में राजनेता भी अपनी छतों पर पतंगबाजी कर रहे हैं. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आवास पर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा (Pratap Singh Khachariyawas target BJP). उन्होंने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे-जैसे राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ रही है वैसे-वैसे जीएसटी कम होती जा रही है. खाचरियावास ने किसानों की कर्जमाफी के सवाल पर कहा, विपक्षी दल साबित कर दें कि किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं.

कर्ज माफी नहीं, तो इस्तीफा देने को तैयार: प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के लगाए आरोप पर ये बात कही. मंत्री खाचरियावास ने कहा, 22 लाख किसानों का 15,000 करोड़ रुपए कर्ज माफ किए गए है. एक किसान के 4 से 5 लाख रुपए तक का कर्जा माफ हुआ है. अब राष्ट्रीयकरण बैंकों का कर्जा माफ नहीं हुआ तो बीजेपी सरकार क्या करेगी. क्या भजन कीर्तन करेगी या डफली बजाएगी. उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर कोई भी आकर मुझसे बहस कर ले और साबित कर दें कि हमने कर्जा माफ नहीं किया, तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं.

बीजेपी झूठ बोलती है: कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने कहा, देश के कई किसानों की मौत किसान आंदोलन में हुई. केद्र सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक साल तक चला. जिसकी वजह से पीएम मोदी को हाथ जोड़ किसानों से माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल आरोप लगाती है. राजस्थान में बिजली के दाम नहीं बढ़ते हैं. यहां पर 8 लाख किसानों के बिजली का बिल जीरो आ रहा है. बीजेपी झूठ बोलती है.

पढ़ें: Legislature vs Judiciary: धनखड़ की टिप्पणी पर बोले गहलोत, न्यायपालिका पर बयानबाजी गैरवाजिब

राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ रही है और जीएसटी कम हो रही: खाचरियावास ने कहा, राहुल गांधी जब से सड़क पर निकले हैं बीजेपी नेता बौखला गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार इतनी परेशान हो चुकी है कि उसे जीएसटी कम करना पड़ रहा है. भारत जोड़ा यात्रा की वजह से मोदी सरकार किराएदार पर लगने वाली 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस ले लिया. खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी की जैसी-जैसे दाढ़ी बढ़ रही है वैसे-वैसे जीएसटी कम होती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.