ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे समर्थक मंच कमजोर होता तो सतीश पूनिया बयान न देते: ब्रजमोहन शर्मा

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:38 PM IST

वसुंधरा समर्थक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ने मंगलवार को कोटपूतली में पूनिया के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर हमारा संगठन कमजोर व अप्रभावी लोगों का होता तो पूनिया कोई बयान ना देते. टीम वसुंधरा राजे के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं का प्रदेश में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाकर राजे को मुख्यमंत्री बनाना ही एकमात्र लक्ष्य है.

brijmohan sharma,  vasundhara raje
वसुंधरा राजे समर्थक मंच कमजोर होता तो सतीश पूनिया बयान न देते: ब्रजमोहन शर्मा

कोटपूतली (जयपुर). प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही संगठनों में आपसी खींचतान और गुटबाजी अब लगातार खुलकर सामने आ रही है. भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने विजय भारद्वाज की अगुवाई में टीम वसुंधरा राजे समर्थक मंच बनाया. जिसकी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ 25 जिलों में भी कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है. इसके अलावा महिला, युवा व छात्र मोर्चे के साथ-साथ कर्मचारी संगठनों को मंच से जोडने की भी कवायद चल रही है.

वसुंधरा राजे समर्थक मंच

इसी को लेकर पिछले दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी बयान जारी करते हुए कहा था कि उक्त संगठन कमजोर व अप्रभावी लोगों का है. जिसकी कोई पहचान नहीं है. हालांकि वसुंधरा समर्थकों ने कई जिलों में अपनी टीम बनाई है. जिसके बारे में केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी है. इसको लेकर अब दिल्ली ही फैसला करेगा. भाजपा में इस तरह की टीम गठित करने की कोई परम्परा नहीं है. पूनिया समेत नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया व उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हाल ही में मुलाकात की थी.

पढ़ें: वसुंधरा राजे के ट्वीट पर बीडी कल्ला का पलटवार, कहा- क्या भाजपा राज में रात को नहीं दी जाती थी किसानों को बिजली

वसुंधरा समर्थक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ने मंगलवार को कोटपूतली में पूनिया के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर हमारा संगठन कमजोर व अप्रभावी लोगों का होता तो पूनिया कोई बयान ना देते. टीम वसुंधरा राजे के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं का प्रदेश में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाकर राजे को मुख्यमंत्री बनाना ही एकमात्र लक्ष्य है. वर्तमान में लगभग सभी जिलों में कार्यकारिणियों का गठन हो चुका है.

उन्होंने कहा कि कई वर्तमान व पूर्व सांसद और विधायक भी हमारे सम्पर्क में है. हम सभी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं. लेकिन राजस्थान में केवल वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही भाजपा की सरकार बन सकती है. जिस प्रकार मोदी विकास मंच, नमो मंच व टीम सतीश पूनिया कार्य कर रही है, उसी प्रकार इस संगठन का भी निर्माण किया गया है. जो स्वयं के नाम पर टीम व मोर्चा बनाकर तिल का ताड़ बना रहे हैं उनका इस प्रकार का बयान अत्यंत हास्यास्पद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.