ETV Bharat / state

जयपुर में 3 सितंबर को ब्राह्मण महासंगम, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया पोस्टर का विमोचन

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:16 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 2:04 PM IST

brahmin mahasangam
ब्राह्मण महाकुंभ

ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा का पावटा में स्वागत किया गया. साथ ही आगामी 3 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले ब्राह्मण महासंगम कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया.

विराटनगर (जयपुर) . ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा का पावटा पहुंचने पर तहसील पावटा नगर ब्राह्मण महासभा ने भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पावटा कोटपूतली सहित विभिन्न स्थानों के संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. तहसील अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित पदाधिकारियों ने पंडित सुरेश शर्मा का माला साफा पहनाकर स्वागत किया.

कार्यक्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा ने 3 सितंबर को जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महासंगम का पोस्टर विमोचन करते हुए कहा बताया कि जयपुर में महासंगम का विशाल आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न स्थानों से विप्र बंधु पहुंचकर इस महासंगम आयोजन को सफल बना रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को महासंगम में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

महासंगम मे ईडब्ल्यूएस आरक्षण की सीमा को 10% से 14% करने की मांग, राज्य सरकार को परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना करने की मांग, ब्राह्मणों को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व के अंतर्गत पंचायती राज चुनाव सहित विभिन्न चुनाव में 30 से 35 टिकट कांग्रेस और भाजपा सहित प्रमुख राजनीतिक दलों से देने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर महासंगम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में तहसील ब्राह्मण महासभा संरक्षक मदनलाल मिश्रा, तहसील ब्राह्मण महासभा पावटा अध्यक्ष राजेश शर्मा, पावटा नगर ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कोटपुतली नगर ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा, तहसील ब्राहमण महासभा अध्यक्ष कोटपूतली नवरत्न शर्मा, महामंत्री विष्णु पटेल, गजानन टीलावत, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश बजरंगपुरा, जितेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, दुर्गा दत्त भारद्वाज, विमल शर्मा, योगेश शर्मा, विकास शर्मा, मुकुंद शर्मा, प्रमोद शर्मा, मुकेश गंगावत, धीरज वशिष्ठ, सुरेश हलकारा, चेतन शर्मा, अशोक शर्मा सहित संगठन के सदस्य उपस्थित रहे.

पढ़ें ब्राह्मण समाज को जिले में प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराजगी, प्रदेश सह प्रभारी से प्रकट करेंगे रोष

Last Updated :Aug 7, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.