ETV Bharat / state

कांग्रेस के आरोपों पर सीपी जोशी का करारा जवाब, कहा- हार के फ्रस्ट्रेशन में गहलोत और डोटासरा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 1:03 PM IST

CP Joshi Targets Congress, राजस्थान में भाजपा सरकार पर कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया. बुधवार को सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हार को नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए वह फ्रस्ट्रेशन में यह बयान दे रहे हैं.

CP Joshi Targets Congress
बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का करारा जवाब...

जयपुर. राजस्थान में भाजपा सरकार बने हुए 20 दिन से ऊपर का वक्त हो गया, लेकिन अभी तक न मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है और न ही विभागों का बंटवारा. ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने भजनलाल सरकार पर सवाल दागना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से उठाए गए सवालों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जमकर निशाना साधा किया. जोशी ने कहा कि गहलोत और डोटासरा फ्रस्ट्रेशन में हैं. वो चुनाव में हार को पचा नहीं पा रहे हैंं. इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.

हार का फ्रस्ट्रेशन : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार भी बन गई है और अपने 100 दिन के विकास कार्यों की योजना के साथ काम भी शुरू कर दिया है. सरकार बनने से पहले भाजपा ने जो आम जनता से संकल्प पत्र के जरिए वादा किया था, उन वादों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिन-रात काम कर रहे हैं. रात को 2:00 बजे सो रहे हैं और सुबह जल्दी उठकर काम को गति दे रहे हैं. संकल्प पत्र में किए गए वादों पर न केवल अमल किया जा रहा है, बल्कि उनका असर भी दिखने लगा है. कांग्रेस की ओर से सरकार के कामकाज पर उठाए जा रहे सवालों पर जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को अभी तक पचा नहीं पा रही है. जो 156 का दावा करते थे वह 69 कर सिमट कर रह गए. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हार के फ्रस्ट्रेशन में इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ें : राजभवन में तैयारियां पूरी, लेकिन फिर टला भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, जानें अब कब होगा ?

जो कहा है वो शत-प्रतिशत करेंगे : सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के नेता किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं? यह वही लोग हैं जो सत्ता में आने से पहले घोषणा करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भूल जाते हैं. जब कार्यकाल के अंतिम 6 महीने बचते हैं तो फिर घोषणा पर घोषणा करते हैं. इसलिए जनता ने इन्हें सबक सिखाया है. भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जो कहती है वह शत-प्रतिशत पूरा करती है. भाजपा की सरकार बनी है, जो कुछ भी हमने संकल्प पत्र में घोषणा किया वह इन 5 सालों में पूरा करेंगे. जोशी ने कहा कि संकल्प पत्र की घोषणाओं पर काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर उनको निर्देश दे रहे हैं.

मंत्रिमंडल और संगठन में विस्तार जल्द : मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि शीघ्र ही मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा और विभागों का बंटवारा भी सरकार ने अपना काम गति के साथ करना शुरू कर दिया है. उसके बारे में भी जल्द ही बताया जाएगा. आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए 20 दिन से ऊपर हो गए और मुख्यमंत्री को शपथ लिए हुए करीब 15 दिन होने वाले हैं, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अभी तक नहीं हुआ. वहीं, संगठन में पदाधिकारी रहते हुए चुनाव लड़ने वाले कई नेता विधायक बन गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश संगठन में भी बदलाव की चर्चा तेज हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.