ETV Bharat / state

भाजपा सांसद दीया कुमारी बोलीं- महिलाओं को फ्री फोन नहीं, बल्कि सुरक्षा देने का काम करे सरकार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 8:05 PM IST

Rajasthan Assembly Elections 2023, जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रविवार को आमेर युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया. वहीं, इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद दीया कुमारी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

BJP attack on Gehlot government
BJP attack on Gehlot government

भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला

जयपुर. राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रविवार को आमेर युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आमेर युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को मोबाइल फोन व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद दीया कुमारी, भारत की प्रसिद्ध रेसलर व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट, कवि विनीत चौहान के साथ ही चोमू विधायक रामलाल शर्मा मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर युवाओं से संवाद किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद दीया कुमारी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से महिला अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं और आज राजस्थान रेप कैपिटल बन गया है.

भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं की रक्षा की जरा भी चिंता नहीं की, जिसके कारण ही आज राजस्थान में बहन-बेटियों के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार काम कम दिखावा ज्यादा करती है. जिसका नतीजा सबके सामने है. वर्तमान में राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज शेष नहीं बची है. खैर, भाजपा पीड़ितों के साथ खड़ी है और लगातार संघर्ष कर रही है. दीया कुमारी ने कहा कि मोबाइल बांटने से कुछ नहीं होना जाना है, महिलाओं को फोन से ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है. लेकिन ये सरकार उनकी रक्षा नहीं कर पा रही है. ऐसे में इस सरकार का कोई मतलब ही नहीं है. जहां तक फ्री फोन की बात है तो इसकी कोई जरूरत नहीं, क्योंकि हर महिला खुद फोन खरीद सकती है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : धौलपुर में इन दावेदारों को पार्टियां देंगी वरीयता! जानिए इसके पीछे की वजह

गहलोत सरकार को बताया भ्रष्ट - भाजपा सांसद ने कहा कि राजस्थान में 19 बार पेपर लीक हुए हैं, जिसके कारण राज्य के युवाओं को परेशान होना पड़ा. उनकी तैयारियां जाया हुई, बावजूद इसके गहलोत सरकार ने युवाओं की समस्याओं को नहीं समझा. लेकिन अब सिर पर चुनाव है तो ये लोग वादे और दावे कर रहे हैं. खैर इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता उनकी मंशा को भलीभांति समझ रही है. वहीं, सांसद ने आगे लोगों से अपील की, कि वो अबकी कांग्रेस को वोट न करें.

बबीता फोगाट ने युवाओं का हौसला अफजाई किया - कार्यक्रम में शामिल हुई रेसलर व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है. युवाओं पर देश की जिम्मेदारी है. पहले मन में एक सवाल आता था कि देश को कौन चला रहा है या भगवान भरोसे चल रहा है. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दौड़ा रहे हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए फोगाट ने कहा कि जी-20 की सफलता से आज भारत विश्व में एक मिसाल बनकर उभरा है.

इसे भी पढ़ें - आतंकवाद के समय जो खालिस्तान का मुद्दा इंटरनेशनल नहीं बना उसे PM मोदी ने बना दिया, पहले मुस्लिम और अब सिखों को बदनाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री - रंधावा

प्रियंका गांधी पर कसा तंज - भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं. प्रियंका गांधी को 50 साल की उम्र में जाकर यह पता चला है कि वो लड़की हैं. बिना बुलाए दूसरे प्रदेश में चली जाती है. राजस्थान चीख-चीखकर बुला रहा है कि यहां आकर देखिए राजस्थान में क्या हाल हो रहा है. महिला अत्याचार और पेपर लीक की घटनाओं ने राजस्थान को शर्मसार किया है, लेकिन किसी भी कांग्रेस को यहां की बहन-बेटियों की फिक्र नहीं है.

राजनीति में फ्री रेवड़ियां बांटना गलत - कवि विनीत चौहान ने कहा कि देश से संवेदनाएं मर रही हैं. राजनीति लोगों को खरीद रही है और वोटों के लिए रेवड़ियां बांटी जा रही है. खैर, राजनीति में फ्री की रेवड़ियां बांटना भी गलत है और युवाओं को अपने दम पर आगे बढ़ना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.