ETV Bharat / state

बीना शर्मा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मेडिकल जांच में किन्नर सुरजीत उर्फ सुनीता निकला पुरुष

author img

By

Published : May 2, 2019, 11:47 PM IST

बीना शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जब किन्नर सुरजीत उर्फ सुनीता का मेडिकल करवाया तो वो पुरुष निकला.

बीना शर्मा हत्या कांड में बड़ा खुलासा

जयपुर. राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में सोमवार को हुई बीना शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जब किन्नर सुरजीत उर्फ सुनीता का मेडिकल करवाया तो वो पुरुष निकला.

बीना शर्मा हत्या कांड में बड़ा खुलासा
बीना शर्मा हत्याकांड को अंजाम देने वाली आरोपी पूजा और किन्नर का भेष धरकर मकान में किराए में रह रहे सुरजीत ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि सुरजीत किन्नर नहीं है, बल्कि पूजा का आशिक है. आरोपी पूजा के पास रहने के लिए ही सुरजीत ने किन्नर का भेष धरा हुआ था. फिर उसके मकान में किराए में रहने लगा. पूजा की सास बीना का स्वभाव पूजा के प्रति काफी खराब था और पूजा को बीना से छुटकारा दिलाने के लिए ही सुरजीत ने पूजा के साथ मिलकर हत्याकांड की पूरी रूपरेखा तैयार की.

पूजा के पति और उसकी सास को यह शक ना हो कि सुरजीत, पूजा का आशिक है, इसी के चलते सुरजीत ने किन्नर का भेष धारण किया. फिलहाल प्रकरण में नया खुलासा होने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है. जिसमें कुछ और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

Intro:जयपुर
एंकर- सोमवार को राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में हुई बीना शर्मा की हत्या के मामले में गिरफ्तार की गई हत्यारी बहु पूजा और उसका किन्नर साथी सुरजीत उर्फ सुनीता से हुई पूछताछ में आज एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने जब आज किन्नर सुरजीत उर्फ सुनीता का मेडिकल करवाया तो उसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि जो व्यक्ति खुद को किन्नर बता रहा है वह किन्नर ना होकर पुरुष है और उसने किन्नर का भेष धरा हुआ है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो यह चौंकाने वाली बात सामने आई।


Body:वीओ- बीना शर्मा हत्याकांड को अंजाम देने वाली हत्यारी बहू पूजा और किन्नर का भेष धरकर मकान में किराए से रह रहे सुरजीत ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि सुरजीत किन्नर नहीं है बल्कि पूजा का आशिक है। हत्यारी बहू पूजा के पास रहने के लिए ही सुरजीत ने किन्नर का भेष धरा फिर उसके मकान में किराए से रहने लगा। पूजा की सास बीना का स्वभाव पूजा के प्रति काफी खराब था और पूजा को बीना से छुटकारा दिलाने के लिए ही सुरजीत ने पूजा के साथ मिलकर हत्याकांड की पूरी रूपरेखा तैयार की। पूजा के पति और उसकी सास को यह शक ना हो कि सुरजीत, पूजा का आशिक है इसी के चलते सुरजीत ने किन्नर का भेष धारण किया। फिलहाल प्रकरण में नया खुलासा होने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है। जिसमें कुछ और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.