ETV Bharat / state

नए मुख्यमंत्री भजनलाल से भरतपुर को उम्मीद! पुनर्जीवित हो घना, ऐतिहासिक सुजान गंगा नहर के उद्धार की भी आस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 5:33 PM IST

Keoladeo National Park
Keoladeo National Park

भरतपुर के भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है. इसी के साथ भरतपुर वासियों में केवलादेव को पुनर्जीवित करने सहित कई समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है.

नए मुख्यमंत्री भजनलाल से भरतपुर को उम्मीद

भरतपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भरतपुर के 'लाल' भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर शपथ गृहण की. भरतपुर जिले के गांव अटारी में जन्मे भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही भरतपुरवासियों की उम्मीद जग गई है. 43 साल बाद अपने नेता को मुख्यमंत्री पद पर आसीन देखकर अब लोगों को जिले की प्रमुख समस्याओं के समाधान और विकास की राह खुलती नजर आ रही है. चाहे विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को करौली जिले के पांचना बांध से पानी मिलने की उम्मीद हो, सुजान गंगा नहर के उद्धार की बात हो या फिर जिले में नई औद्योगिक इकाइयां खुलने की, अब सभी समस्याओं के समाधान के रास्ते खुलने की उम्मीद जग गई है.

वरिष्ठ पत्रकार राकेश वशिष्ठ ने कहा कि भले ही भजनलाल शर्मा सांगानेर से जीतकर विधायक बने हैं और उसके बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, लेकिन उनका पूरा राजनीतिक जीवन भरतपुर से जुड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री बनने के बाद भरतपुर की जनता के मन में भी यह बात है कि उनका अपना बेटा, उनका अपना भाई मुख्यमंत्री बना है. ऐसे में अब तक उपेक्षित रहे भरतपुर जिले की जनता के मन में यह बात है कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब भरतपुर का भी विकास हो सकेगा.

पढ़ें. घना में कई साल बाद ब्लैक नेक्ड स्टार्क व डस्की आउल ने की नेस्टिंग, पहुंचे कई प्रजाति के हजारों पक्षी

विरासत पर जल संकट : राकेश वशिष्ठ ने बताया कि विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की वजह से भरतपुर को दुनिया भर में पहचान मिली है, लेकिन जिस उद्यान की वजह से भरतपुर को पहचान मिली है वही उद्यान बीते 20 वर्षों से जल संकट झेल रहा है. 20 वर्ष से कभी भी इसके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल सका है. एक पर्यटन सीजन के दौरान उद्यान को करीब 550 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फीट) पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन न तो उद्यान को पांचना बांध से पानी मिल पाता है और न चंबल परियोजना से. मजबूरन गोवर्धन ड्रेन के प्रदूषित पानी से काम चलाना पड़ता है.

उन्होंने बताया कि जब तक उद्यान को पांचना बांध का पानी नहीं मिलेगा, तब तक यह उद्यान अपनी पुरानी पहचान वापस हासिल नहीं कर सकता, लेकिन अब भरतपुर के जाए जन्मे भजनलाल शर्मा के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उम्मीद जगी है कि विश्व विरासत को फिर से पांचना बांध का पानी मिल सकेगा और दुनिया में फिर से अपनी पहली वाली पहचान बना सकेगा.

पढ़ें. घना में 36 साल बाद पता चलेगी वेटलैंड की स्थिति, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिक करेंगे शोध!

नए उद्योग शुरू हों : उन्होंने कहा कि भरतपुर जिला उद्योगों की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है. एनसीआर और ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) की वजह से यहां कोई नया उद्योग नहीं लग पाया है. टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री के बाद जिले में लंबे समय से कोई भी नए उद्योग विकसित नहीं हो पाए हैं. भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि भरतपुर जिले में नए-नए उद्योग स्थापित होंगे, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके.

सुजान गंगा का हो उद्धार : राकेश वशिष्ठ ने कहा कि भरतपुर शहर की सबसे बड़ी समस्या इन दोनों सुजान गंगा नहर बनी हुई है. ऐतिहासिक लोहागढ़ किले के चारों तरफ फैली सुजान गंगा नहर लंबे समय से जीर्णशीर्ण हालत में है. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्र के साथ तालमेल बैठाकर प्लान तैयार कर, बड़ा बजट दिलाकर इसका उद्धार कर सकते हैं. इन दिनों सुजान गंगा नहर जहां गंदगी से जूझ रही है और यह एक सुसाइड पॉइंट बनकर रह गई है.

पढ़ें. World Tourism Day 2023 : 22 साल और कई उतार-चढ़ाव के बाद भी गुलजार रहा 'घना', पर्यटन व्यवसाय को हर वर्ष 80 करोड़ की आय

ये भी जरूरतें :

  1. भरतपुर संभाग मुख्यालय होने के बावजूद अभी तक यहां पर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल उस स्तर के विकसित नहीं हो सके हैं. अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है.
  2. भरतपुर संभाग मुख्यालय के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की विकास की भी जरूरत है.
  3. औद्योगिक इकाइयों के अलावा युवाओं के लिए अन्य क्षेत्रों में स्टार्टअप जैसी सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता.
  4. शहर की बहुप्रतीक्षित सेक्टर-13 आवासीय स्कीम में कई साल से किसानों की जमीनों को अवाप्त कर रखा है, लेकिन अभी तक यह स्कीम शुरू नहीं हो सकी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.