ETV Bharat / state

राजधानी में पहली बार पकड़ा गया फुटबॉल विश्व कप पर सट्टा, चाय की थड़ी के पास कमरे में बना रखा था ऑफिस

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:37 PM IST

जयपुर में पहली बार फीफा फुटबॉल विश्व कप पर सट्टा पकड़ा गया (betting on FIFA world cop Football in Jaipur) है. पुलिस ने इस संबंध में 2 सटोरियों को पकड़ा है. अन्य की तलाश की जा रही है. आरोपी चित्रकूट इलाके में एक चाय की थड़ी के पास कमरे में ऑफिस बना हजारों लोगों से सट्टा लगवा रहे थे. इनके पास से लाखों के लेनदेन का हिसाब भी बरामद किया गया है.

betting on FIFA world cop Football in Jaipur, 2 bookies arrested
राजधानी में पहली बार पकड़ा गया फुटबॉल विश्व कप पर सट्टा, चाय की थड़ी के पास कमरे में बना रखा था ऑफिस

जयपुर. राजधानी में फीफा फुटबॉल विश्व कप पर सट्टा पकड़ा गया है. प्रदेश में पहली बार फीफा फुटबॉल विश्व कप पर सट्टा पकड़ा गया है. जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. सटोरियों ने चित्रकूट इलाके में चाय की थड़ी के पास कमरे में ऑफिस बना रखा था. रविवार को पुलिस ने पूरा ऑनलाइन हिसाब-किताब बरामद किया है. इसमें लाखों रुपए का लेनदेन सामने आया है. इसके साथ ही 9 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.

एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार के मुताबिक पहली बार फीफा फुटबॉल विश्व कप पर सट्टा का मामला पकड़ा गया है. पुलिस ने सट्टे के मामले में 2 सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया (2 bookies arrested in Jaipur) है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सट्टा खेलने वाले सैकड़ों लोगों के मोबाइल फोन भी बंद बताए जा रहे हैं. चित्रकूट थाना पुलिस आईपी एड्रेस निकाल कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें: मालाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, सट्टा किंग को 9 लाख नकद के साथ पकड़ा

पुलिस के मुताबिक फ्रॉड और आरपीजीओ एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में चाय की दुकान के पास एक कमरे में सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा था. पुलिस ने आरोपी अनिल और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फोन के जरिए कई तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड की गई थी. जिसके माध्यम से फीफा कप पर सट्टा खिलाया जा रहा था. करीब हर वक्त 100 से 150 लोग इससे जुड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.