ETV Bharat / state

सांसद राज्यवर्धन सिंह बोले- जयपुर ब्लास्ट के आतंकी का छूट जाना, बालोतरा की घटना तुष्टिकरण का सबूत

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 7:09 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बालोतरा की घटना (Dalit woman raped and burnt Alive) को लेकर एक बार फिर गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने का हवाला देकर सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है.

Rajyavardhan Singh Rathore Targets Congress
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर. बाड़मेर जिले के बालोतरा में दुष्कर्म के बाद महिला को जिंदा जलाने के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने जयपुर बम ब्लास्ट मामले में आरोपियों के बरी होने के मामले में भी सरकार को आड़े हाथ लिया, साथ ही तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

जयपुर में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में जयपुर बम ब्लास्ट के आतंकी छूट गए, अब बालोतरा की घटना गहलोत सरकार की तुष्टिकरण का एक और सबूत है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक दलित महिला को दुष्कर्म के बाद जला दिया जाता है, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. मौके पर फॉरेंसिक टीम तक नहीं भेजी गई, क्योंकि अपराधी एक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है. राठौड़ ने कहा कि जमवारामगढ़ में धार्मिक यात्रा पर पथराव हुआ, करौली में भी ऐसी घटना हुई थी. यह सब तुष्टिकरण की राजनीति के उदाहरण हैं.

पढ़ें. Barmer Rape Case: सीएम गहलोत ने घटना को बताया दु:खद, कहा- ऐसे तत्वों का बायकॉट करे समाज

उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर की किताब का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें लिखा था कि तुष्टीकरण का मतलब है निर्दोष हिंदुओं की हत्या, लूट या बलात्कार के आरोपियों का साथ देना या उनको अपने में मिलाना. राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इनकी सरकार ऐसा ही करती आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आक्रांता मानसिकता वालों का साथ देती आई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बालोतरा में हुई घटना के बाद पीड़िता के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए.

वोट बैंक को खुश करने के लिए धार्मिक यात्राओं पर पाबंदी : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार वोट बैंक को खुश करने के लिए धार्मिक यात्रा पर पाबंदी लगा रही है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सब के विश्वास के साथ काम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.