ETV Bharat / state

फोटो खिंचवाने स्टेज पर गई दूल्हे की मां, मुफीद मौका देख बदमाश ने लाखों के जेवरात और नकदी से भरा बैग किया पार

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 4:12 PM IST

Bag full of jewellery and cash stolen in Jaipur while mother of groom clicked photos on stage
फोटो खिंचवाने स्टेज पर गई दूल्हे की मां, मुफीद मौका देख बदमाश ने लाखों के जेवरात और नकदी से भरा बैग किया पार

जयपुर के मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में एक मैजिर गार्डन में शादी समारोह के दौरान बदमाश ने दूल्हे की मां का जेवरात और नकदी से भरा बैग पार कर (Bag full of jewellery and cash stolen in Jaipur) लिया. बदमाश ने बैग को पार करने के लिए दूल्हे की मां के स्टे पर फोटो खिंचवाने के लिए जाने का मौका देखा. इस चोरी के बाद जब परिवार ने फोटोज देखीं, तो एक संदिग्ध किशोर बैग को ले जाता हुआ दिखाई दिया.

जयपुर. राजधानी में शादी समारोह में से दूल्हा व दुल्हन के परिजनों के लाखों रुपए की नकदी व जेवर से भरे हुए बैग चोरी होने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मैरिज गार्डन में से दूल्हे की मां का बैग चोरी होने का ताजा मामला मालपुरा गेट थाना इलाके में सामने आया है. वारदात को लेकर गुरुवार देर रात दूल्हे के पिता सांगानेर निवासी श्याम सुंदर ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीश चंद ने बताया कि 14 दिसंबर की रात मनभर मैरिज पैलेस में श्याम सुंदर की बेटे की शादी का समारोह चल रहा था. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए सतीश अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर पहुंचे और तभी बदमाशों ने जेवरात और नकदी से भरा बैग चुरा (Bag full of jewellery and cash stolen in Jaipur) लिया. चोरी हुए बैग में सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, मांग टीका, अंगूठियां, सोने की चेन, सोने का वजनी हार, चांदी की कनकथी, चांदी की अंगूठियां, चांदी की पायजेब जोड़ियां अन्य जेवर व नकदी थी.

पढ़ें: कोटा: शादी में दूल्हे की मां से 45 लाख रुपए की चोरी, जेवरात और नगदी से भरा पर्स पार

जेवर चोरी करने के बाद बदमाश तेजी से मैरिज गार्डन से बाहर निकला और ओझल हो गया. इस दौरान स्टेज पर मौजूद अन्य रिश्तेदारों के साथ जो फोटो क्लिक की गई, उसमें एक संदिग्ध किशोर बैग को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया है. जिसके आधार पर पुलिस अब मैरिज गार्डन के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. चोरी हुए बैग में तकरीबन 8 लाख रुपए की कीमत के जेवर मौजूद थे.पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.