ETV Bharat / state

सिंचाई नगर विकास समिति सदस्यों पर जानलेवा हमला, वाहनों में भी तोड़फोड़

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 10:36 PM IST

Attack on people and Vandalization in vehicles in Shivdaspura Jaipur, case filed
सिंचाई नगर विकास समिति सदस्यों पर जानलेवा हमला, वाहनों में भी तोड़फोड़

जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में सिंचाई नगर विकास समिति के सदस्यों पर हमले और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की रिपोर्ट थाने में दी गई है.

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी का बास में सिंचाई नगर विकास समिति के सदस्यों पर जानलेवा हमला और वाहनों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.

थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर के अनुसार पीड़ित परिवादी योगेश कटारा सहित अन्य लोगों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें 2 नामजद समेत लगभग 8-10 हवलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है. जिसका पुलिस ने अनुसंधान शुरु कर दिया है. रिपोर्ट में पीड़ित परिवादी योगेश कटारा पुत्र रमेश चंद कटारा ने बताया कि गत 6 अगस्त को बड़ी का वास स्थित सिंचाई नगर कॉलोनी में सिंचाई नगर विकास समिति के सदस्य शाम 5 बजे अपने प्लॉट्स को देखने के लिए गये थे. जैसे ही हम अपने वाहनों से कॉलोनी में घुसे, तो नानगराम पुत्र श्रीगणेश एवं मूलचन्द पुत्र छोटू ने अपने अन्य 7-8 साथियों के साथ अचानक हमला बोल दिया. उनके हाथ में हथियार, लाठी-डंडे थे.

पढ़ें: मार्बल सिटी किशनगढ़ में दो पक्षों में मारपीट, कई वाहनों में तोड़फोड़....सीसीटीवी में घटना कैद, Video Viral

इस हमले में लगभग सभी को चोटें आई और गाड़ियां के शीशे तोड़ दिए. पीड़ित योगेश कटारा के गले की सोने की चेन भी छीन ली. आरोपियों ने महिलाओं से गालीगलौच करते हुये मारने की कोशिश की. पीड़ित जैसे-तैसे जान बचाकर सीधे शिवदासपुरा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई उनमें ओमप्रकाश कनोडिया, विनोद शर्मा, अनिल चौधरी, राज वर्धन, मुकेश मीणा, महेश मीणा, योगेश कटारा, दीया, मोती लाल, अनिल कुमार गुप्ता और श्याम सुन्दर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.