ETV Bharat / state

गिर्राज मलिंगा को टिकट देने पर दलित संगठनों में रोष, कह दी ये बड़ी बात

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 11:36 AM IST

गिर्राज मलिंगा को भाजपा में शामिल कर प्रत्याशी घोषित करने पर दलित संगठनों ने आक्रोश जताया है. दलित नेताओं ने कहा है कि भाजपा ने साबित कर दिया कि वो दलित विरोधी है.

BJP gave ticket to Girraj Malinga
बीजेपी ने गिर्राज मलिंगा को दिया टिकट

जयपुर. बाड़ी से कांग्रेस के विधायक गिर्राज मलिंगा रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. पार्टी ने उन्हें बाड़ी से ही भाजपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया. मलिंगा के भाजपा में शामिल करने पर दलित संगठनों ने एतराज जताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि दलित इंजीनियर पर अत्याचार करने के आरोपी विधायक मलिंगा को पार्टी में लेकर और प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने साबित कर दिया कि वो दलित विरोधी है. केवल चुनाव में मुद्दा बनाने के लिए दलित हितैषी होने का ढोंग करती है.

कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट : अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के संयोजक सत्यवीर सिंह ने कहा कि राजस्थान के दलित समुदाय की मांग को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को प्रत्याशी घोषित नहीं किया, लेकिन भाजपा ने उन्हें शामिल कर प्रत्याशी भी बना दिया. साफ है कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है और दलित अत्याचारों पर केवल हल्ला मचा कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कांग्रेस से टिकट नहीं देने और किसी भी पार्टी में उसे शामिल नहीं करने की मांग राजस्थान के संयुक्त दलित संगठनों की ओर से की जा रही थी. अनुसूचित जाति समुदाय की मांग को मानते हुए कांग्रेस ने अब तक टिकट नहीं देकर यह मजबूत संदेश दिया है कि दलितों पर अत्याचार करने वालों के साथ कांग्रेस सख्त रुख अपनाएगी और उनके लिए पार्टी कोई सहानुभूति नहीं दिखाएगी. जबकि भाजपा ने उसे पार्टी में शामिल करके दलित समुदाय को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी में दलित अत्याचार करने वालों के लिए स्थान अभी भी सुरक्षित है.

पढ़ें : मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई दिग्गज आज आखिरी दिन दाखिल करेंगे नामांकन

दलित इंजीनियर पर किया था हमला : अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के सह संयोजक ताराचंद वर्मा बताया कि पिछले साल धोलपुर जिले के बाड़ी विद्युत निगम के कार्यालय में कार्यरत इंजीनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि पर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके साथ आये समाजकंटकों ने हमला करके 22 जगहों से उनकी हड्डियां तोड़ दी थी. घायल दलित इंजीनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि का विगत 580 दिनों से हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अब भी वे बिस्तर पर हैं और खड़े नहीं हो सकते हैं.

ऐसे जघन्य दलित अत्याचार के आरोपी विधायक का टिकट काटने और किसी भी पार्टी में नहीं लेने की पुरजोर मांग पूरे राज्य में उठाई जा रही थी. वर्मा ने कहा है कि प्रदेश में बढ़े दलित अत्याचारों का अध्ययन किया जाए तो पता चलेगा कि आरोपियों में एक विचारधारा के समर्थक लोग दलित अत्याचार में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में भाजपा को कोई नैतिक अधिकार नहीं रह जाता है कि वह दलित हितैषी होने का ढोंग करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.