जयपुर. लोकसभा चुनाव में हुआ भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठबंधन अब प्रदेश में होने वाले दो सीटों के उपचुनाव में भी जारी रहना तय माना जा रहा है. मंडावा विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रत्याशी उतारा जाएगा जिसका आरएलपी यहां समर्थन करेगी. जबकि खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा जिसका समर्थन भाजपा करेगी. गुरुवार शाम 5 बजे गठबंधन की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
प्रदेश में मंडावा और खींवसर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच मंथन का दौर जारी था. हालांकि इस गठबंधन को लेकर प्रदेश भाजपा इकाई ने केंद्र से निर्देश दिए. जिसके बाद गुरूवार शाम 5 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया संयुक्त प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ेंः जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत
भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उपचुनाव में गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद किसी भी वक्त इन दोनों ही सीटों पर यह पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद ही भाजपा मंडावा सीट पर अपने पत्ते खोलेगी. वहीं खींवसर विधानसभा सीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल पर आरएलपी दांव खेल सकती है.