ETV Bharat / state

Rajasthan DG IG Conference : NSA अजीत डोभाल करेंगे शिरकत, पीएम मोदी और अमित शाह भी आएंगे जयपुर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 10:18 AM IST

DG IG Conference in Jaipur, सभी राज्यों के डीजी और आईजी की कॉन्फ्रेंस जयपुर में अगले साल 5-7 जनवरी तक होने जा रही है. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आना प्रस्तावित है.

DG IG Conference
DG IG Conference

जयपुर. नई सरकार के गठन के बाद राजस्थान एक बड़े आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है. देश के सभी राज्यों की पुलिस के मुखिया (डीजी) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों की एक साझा कॉन्फ्रेंस (डीजी-आईजी) कॉन्फ्रेंस जयपुर में होने जा रही है. अगले साल 5-7 जनवरी तक होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी शिरकत करेंगे.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आने का कार्यक्रम है. झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के तय कार्यक्रम के अनुसार, इसमें देश के सभी राज्यों के डीजी और केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख सहित 80 अधिकारी शामिल होंगे.

पढ़ें : पूर्वी लद्दाख में हुई झड़पों के दौरान भारतीय सेना ने दिखाया कि बहुत हो चुका: पूर्व सेना प्रमुख

तीन दिन रहेंगे शाह, दो दिन पीएम मोदी : जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कॉन्फ्रेंस के चलते 5, 6 और 7 जनवरी को जयपुर ही रहेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन जयपुर रहेंगे. उनका 6 जनवरी को सुबह जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है और 7 जनवरी को दोपहर तक वे जयपुर ही रहेंगे.

सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम : डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर प्रदेश की सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह कॉन्फ्रेंस जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगी, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. तीन दिन तक यह इलाका छावनी में तब्दील हो जाएगा. इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए जाएंगे, जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.