प्रदेश के खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ 11 नवंबर से तीन दिन का विशेष अभियान छेड़ते हुए 24 घंटे में 50 से अधिक वाहन जब्त किए हैं ये वाहन अवैध परिवहन में काम लिए जा रहे action against illegal transport of minerals थे अवैध खनन में लिप्त लोगों से 11 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया हैजयपुर राज्य के माइंस विभाग की ओर से अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 11 नवंबर से चलाए जा रहे तीन दिन के विशेष अभियान में पिछले 24 घंटों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए खनिजों के अवैध परिवहन में लिप्त 50 से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके action against illegal transport of minerals हैं अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में रात्रिकालीन गश्त के दौरान ही 25 से अधिक वाहनों को बजरी मेसनरी स्टोन क्वार्टज ग्रीट जिप्सम आदि का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है जयपुर वृत में ही पिछले 24 घंटों में 2 कंप्रेसर सहित 15 से अधिक वाहन जब्त किया जा चुके हैं एफआईआर के साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है पढ़ें अवैध खनन के खिलाफ सरिस्का प्रशासन की बड़ी कार्रवाई एलएनटी मशीन दो डंपर के साथ एक गिरफ्तारडॉ अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 नवंबर को जयपुर में स्टोनमार्ट का उद्घाटन करते हुए जल्दी ही नई खनिज नीति खनन श्रमिकों का सिलिकोसिस से बचाव खनन कार्य में श्रमिकों के सुरक्षा उपाय और खनन क्षेत्र के लिए जल्द पर्यावरण स्वीकृति पर जोर दिया मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में विभाग की ओर से पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाते हुए तुरंत प्रभाव से तीन दिन का विषेश अभियान चलाने का निर्णय करते हुए राज्यभर में एक साथ कार्रवाई की जा रही है पढ़ें खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप एसपी ने एसएचओ को किया लाइन हाजिरइसके तहत उदयपुर राजसमंद और भीलवाड़ा में अवैध परिवहन के 12 वाहन की जब्ती और अवैध भण्डारण के एक प्रकरण में कार्रवाई की गई है इसके साथ ही 9 लाख 37 हजार 800 रुपए जुर्माने के रुप में वसूले गए हैं जयपुर के कानोता के पास हरडी हरध्यानपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 कंप्रेसर सहित वाहन जब्त किए गए हैं जयपुर में चार वाहन जब्त किए गए हैं अलवर में एक कोटपूतली में 3 झुन्झुनूं में 3 व सीकर और नीमकाथाना में एक एक वाहन अवैध खनिज परिवहन करते हुए जब्त किए गए है जोधपुर में 9 वाहन जब्त किए गए हैं और 101750 रुपए जुर्माने के वसूले गए हैं फतेहनगर में दो वाहन हनुमानगढ़ में जिप्सम से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है वहीं रात्रिकालीन गश्त के दौरान सवाईमाधोपुर में दो डंपर सलूंबर में एक श्रीगंगानगर में जिप्सम से भरा ट्रेलर ब्यावर में एक रावतसर में एक जालौर में 2 जोधपुर में 3 वाहन भीलवाड़ा व अन्य स्थानों पर जब्त किए गए हैं पढ़ें Action on Mining Mafia भरतपुर में अवैध खनन के सात आरोपी गिरफ्तार चार ट्रक जब्तइससे पहले 11 नवंबर को शाम तक 25 से अधिक वाहन जब्त कर संबंधित थानों में पुलिस को सुपुर्द किए गए हैं डॉ अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के प्रति गंभीर है और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है राज्य में अवैध खनन को रोकने के लिए ही नए खनिज ब्लॉक्स तैयार कर नीलामी की जा रही है