ETV Bharat / state

Special : गैंगस्टर्स के साथ ही उनका सपोर्ट करने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर, प्रॉपर्टी जब्त करने की भी कवायद

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:56 PM IST

संगठित माफिया, गैंगस्टर्स और हार्डकोर बदमाशों के साथ ही अब किसी भी तरीके से उनका सपोर्ट करने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पिछले दिनों कई मामलों में पुलिस ने बदमाशों को किसी भी तरह से सपोर्ट करने वालों की धरपकड़ की है. अब पुलिस गैंगस्टर्स और बदमाशों की प्रॉपर्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की दिशा में भी कवायद कर रही है.

Police Action in Rajasthan
गैंगस्टर्स के साथ ही उनका सपोर्ट करने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर

दिनेश एमएन का बड़ा बयान, सुनिए...

जयपुर. संगठित माफिया और अपराध को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम करते हुए राजस्थान पुलिस लगातार बड़े पैमाने पर बदमाशों की धरपकड़ कर रही है. इसके लिए पहले होमवर्क पूरा कर अपराधियों की पूरी कुंडली बनाई जाती है. इसके बाद पूरी ताकत के साथ रेड करते हुए अपराधियों और उनका सपोर्ट करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. यह कहना है राजस्थान पुलिस के एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन का.

दिनेश एनएम ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि माफिया और गैंगस्टर का पूरा एक सपोर्ट सिस्टम होता है. हमें आमतौर पर वह दिखता है, जो खुले में आकर अपराध करता है या फायर करता है. लेकिन उनके पीछे एक पूरा सपोर्ट सिस्टम काम करता है. बदमाशों के पीछे जो सपोर्ट सिस्टम है. वह अपराधियों को आर्थिक मदद करता है, हथियार मुहैया करवाता है या सोशल मीडिया पर उनका उत्साहवर्धन करता है. हम उन सब पर कारवाई कर रहे हैं. इसके साथ ही बदमाशों की प्रॉपर्टी जब्त करवाने की दिशा में भी कवायद चल रही है.

पढ़ें : Sirohi Police Action: 24 घंटे में 199 अपराधी सलाखों के पीछे, 39 मामले दर्ज

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो, लाइक और कमेंट करने वाले भी रडार पर : एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि जो सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की पोस्ट को लाइक या उस पर कमेंट करता है या सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करता है, वो भी हमारी नजर में है. इसके साथ ही हथियार लहरा कर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. वह सभी हमारे टारगेट पर हैं.

जिस तालाब में 'मछली' तैर रही है, उस तालाब को ही सुखा दो : एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिस माहौल में क्रिमिनल एक्टिव होता है, उस माहौल में ही बदलाव लाया जाए, ताकि क्रिमिनल पनप ही नहीं पाए. जिस तालाब में मछली तैर रही है, उस तालाब को ही अगर सुखा कर दें तो मछली कहां तैरेगी. हम इस पूरे सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसमें काफी लोग गिरफ्तार हो रहे हैं. आमतौर पर अपराधियों को गलत लोग ही सपोर्ट करते हैं. इसलिए जब इनकी जांच की जाती है तो किसी के यहां शराब मिलती है, किसी के यहां हथियार या मादक पदार्थ मिलते हैं. इसे लेकर अलग-अलग मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. अब इनकी प्रॉपर्टी पर भी हमारी नजर है. अगर अपराधियों ने गलत तरीके से प्रॉपर्टी अर्जित की है तो उसे उस पर भी कार्रवाई करवाएंगे.

कर रहे हैं लगातार मॉनिटरिंग, सजा दिलवाना प्राथमिकता : एडीजी दिनेश एमएन का कहना है कि गैंगस्टर्स या अपराधियों के जो बड़े केस हैं, उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हमारा प्रयास यही रहेगा कि इन केसों में अपराधियों को सजा हो. हमारा यह प्रयास और यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी. हाल फिलहाल के दिनों में जो रेड हुई है. हम वहीं तक ही सीमित नहीं रहेंगे. यह सतत प्रक्रिया है, जो लगातार चलती रहेगी. जहां भी क्रिमिनल एक्टिविटी दिखती है, वहां पूरी फोर्स और पूरी ताकत के साथ एक्शन लिया जाएगा. बुधवार को भी जोधपुर रेंज में दबिश दी जा रही है और आईजी खुद बैठकर उसकी मानिटरिंग कर आए हैं.

उन अपराधियों की सूची जिन पर एक्शन लेने से कम होगा अपराध : एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि हमने 10-15 दिनों में एक सूची बनाई है. इनमें उन बदमाशों के नाम हैं, जिनके खिलाफ एक्शन लेने से अपराध में कमी आएगी. उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर यह सारी कार्रवाई हो रही है.

कार्रवाई से पहले बना रहे हैं बदमाशों की 'कुंडली' : उन्होंने कहा कि जितना भी हमारे पास रिकॉर्ड्स रहता है. उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा हमारा स्ट्रांग इंटेलिजेंस नेटवर्क है. आम जनता भी सूचना देती है. तकनीकी सर्विलांस में अगर हमें लगता है कि कौन एक्टिव हो सकता है. उनके खिलाफ हम एक्शन ले रहे हैं. हाल ही के दिनों में कुछ मामलों में हमने अपराध होने से पहले ही कई लोगों को पकड़ लिया और हथियार भी जब्त किए हैं.

सिपाही से लेकर आईजी तक उत्साह से काम कर रहे : उन्होंने कहा कि हमारे सिपाही से लेकर एसपी और रेंज आईजी तक सभी उत्साह के साथ काम कर रहे हैं. भरतपुर में एक सिपाही जा रहा था और उसे एक वारंटी मिल गया. वह अकेला था तो उसने वारंटी को बाइक पर बिठा कर उसे अपने गमछे से बांध लिया और थाने ले आया. यह राजस्थान पुलिस और सरकार की इच्छाशक्ति है. अपनी पूरी ताकत के साथ राजस्थान पुलिस कोशिश करेगी कि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

आमजन से अपील- पुलिस को दें अपराध की सूचना : एडीजी दिनेश एमएन ने आमजन से अपील की है कि वह किसी भी तरह के अपराध की सूचना पुलिस को दें. किसी भी तरह के अपराध की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम जनता थानाधिकारी, वृत्ताधिकारी, एसपी से लेकर डीजीपी तक को किसी भी तरह के अपराध की सूचना दे सकती है और निश्चित रूप से पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी.

करारा जबाव दिया जा रहा, 12 बदमाशों को पैर में गोली मार पकड़ा : हाल ही के दिनों में कुख्यात बदमाशों को पकड़ने के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई. बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 12 बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ा है.

पिछले दिनों पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाइयां :

  1. अजमेर और उदयपुर रेंज में रविवार को 6 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और जवानों ने दबिश दी. इस दौरान 3808 जगह दबिश देकर 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
  2. भरतपुर रेंज में सोमवार को एक साथ 2860 दबिश देकर 3750 पुलिसकर्मियों ने 2518 अपराधियों को पकड़ा.
  3. अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए 30 मार्च को 330 बदमाशों को गिरफ्तार कर 900 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए.
  4. धौलपुर में 800 जवानों ने छापेमारी कार्रवाई कर 27 मार्च को 500 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया.
  5. भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर 84 वाहनों को जब्त किया गया. जुर्माना भी वसूला गया.
  6. जयपुर, कोटा, अलवर, चूरू जिलों में दबिश देकर पुलिस ने 2051 बदमाशों को गिरफ्तार किया.
  7. संगठित अपराधियों पर एक्शन लेते हुए 19 मार्च को 8 जिलों में 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने 350 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
  8. विभिन्न रेंजों में एक साथ दबिश देकर बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. नकदी, शराब, मादक पदार्थ और हथियार जब्त कर मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं.
  9. कुख्यात बदमाश रितिक बॉक्सर सहित लॉरेंस गैंग के कई गुर्गों को पकड़ने में भी पुलिस को सफलता मिली है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.