ETV Bharat / state

पीएचईडी में रिश्वत का खेल : जयपुर की होटल में घूस का लेन-देन, पीएचईडी के एक्सईएन, जेईएन समेत 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 7:02 AM IST

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में रिश्वत के बड़े खेल का भंडाफोड़ करते हुए एसीबी ने विभाग के एक्सईएन, जेईएन और ठेकेदार सहित पांच लोगों को दबोचा है. आरोपियों से 5.40 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. अलवर जिले के बहरोड़ में करवाए गए कार्यों के बकाया बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत का लेन-देन करते एसीबी ने आरोपियों को पकड़ा है.

ACB arrests five persons including ExEN
पीएचईडी के एक्सईएन, जेईएन समेत 5 गिरफ्तार

जयपुर. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईड) में रिश्वतखोरी के आरोप में एसीबी ने जयपुर के एक होटल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़े खेल का पर्दाफश करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विभाग के एक्सईएन, जेईएन और ठेकेदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. होटल के कमरे में 2.20 लाख रुपए का लेन-देन किया जा रहा था. यह राशि एसीबी ने जब्त कर ली है. जबकि आरोपियों की गाड़ी से भी 2.90 लाख रुपए रुपए बरामद हुए हैं. इस तरह से एसीबी ने इस कार्रवाई में 5.40 लाख रुपए जब्त किए हैं.

फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें सर्च की कार्रवाई कर रही है. दरअसल, बहरोड़ में करवाए गए कामों के बकाया बिल पास करने की एवज में जयपुर की एक होटल के कमरे में रिश्वत का लेन-देन किया जा रहा था. जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार, एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर मुख्यालय की तकनीकी शाखा द्वारा विकसित सूत्र सूचना पर एसीबी जयपुर नगर (तृतीय इकाई) ने कार्रवाई करते हुए पीएचईडी के बहरोड़ एक्सईएन मायालाल सैनी, नीमराना जेईएन प्रदीप, ठेकेदार पदमचंद जैन, कंपनी के सुपरवाइजर मलकेत सिंह और प्राइवेट व्यक्ति प्रवीण कुमार को 2.20 लाख रुपए की रिश्वत का लेन-देन करते गिरफ्तार किया है.

कमरे में 2.20 लाख, गाड़ी में मिले 2.90 लाख रुपए : एसीबी की तकनीकी शाखा को मिली सूचना के आधार पर डीआईजी रणधीर सिंह के नेतृत्व में सूचना को पुख्ता किया गया. उसके बाद एसीबी, जयपुर नगर (तृतीय इकाई) के एएसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी सुरेश स्वामी व टीम ने पोलोविक्ट्री के पास स्थित एक होटल के कमरे में दबिश दी. जहां रिश्वत का लेन-देन चल रहा था. कमरे में 2.20 लाख रुपए का लेन-देन करते आरोपियों को पकड़ा गया है. जबकि उनकी गाड़ी से 2.90 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

संदिग्ध अफसर-कर्मचारियों की भूमिका की जांच : इस पूरे मामले में एसीबी आरोपियों के साथ ही अन्य संदिग्ध अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है. आरोपियों के आवास एवं ठिकानों पर एसीबी की विभिन्न टीमों की तलाशी अभियान जारी है. एसीबी के डीआईजी रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें Jal Jeevan Mission Scam : ईडी की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदार के घर से भारी मात्रा में सरकारी फाइलें जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.