ETV Bharat / state

AAP protest in Jaipur: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने निकाला मार्च, किया विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:41 PM IST

जयपुर में सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

AAP protest in Jaipur against Sisodia arrest
AAP protest in Jaipur: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने निकाला मार्च, किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ जयपुर में AAP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सड़कों पर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के नेतृत्व में नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतूका भवन में एकत्रित होकर बीजेपी कार्यालय का घेराव के लिए मार्च निकाला. हालांकि पुलिस ने स्टैचू सर्किल पर ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को रोक लिया और समझाइश कर वापस भेज दिया.

केन्द्र की मोदी सरकार बौखलाई: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार के बीच केंद्र की मोदी सरकार बौखला गई है. इसलिए वह आप के कार्यकर्ताओं-नेताओं पर जबरन झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर उनकी गिरफ्तारी करवा रही है. इन मामलों में कोई दम नहीं है. यह सब कोर्ट की एक तारीख पर ही खारिज हो जाएंगे. लेकिन किस तरह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान किया जाए, इसका षड्यंत्र केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार भले ही कितनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर ले, लेकिन पार्टी के नेता डरने वाले नहीं हैं. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में भी जल्दी आम आदमी पार्टी अपने जनाधार को बढ़ाएगी. कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ आप विकल्प के रूप में खड़ी होगी.

पढ़ें: बीजेपी चुनाव हारने के बाद भी जीतना चाहती है, यह लोकतंत्र के लिए खतरा- संदीप पाठक

पार्टी को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश: राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर उप राज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी आप पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. पहले एलजी को बिठाकर दिल्ली की सरकार को काम नहीं करने देने का दबाव बनाया, लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी काम करती रही. उसके बाद सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया. फिर भी सरकार चलती रही. केजरीवाल आगे बढ़ते रहे और अब सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: EX BJP MLA in AAP: पूर्व भाजपा विधायक देवेंद्र कटारा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता AAP में शामिल

पाठक ने कहा कि सीबीआई शराब पॉलिसी में हेराफेरी का आरोप लगा रही है. जबकि इस शराब पॉलिसी पर आखिरी मुहर दिल्ली के एलजी ने ही लगाई थी. एलजी से क्यों पूछताछ नहीं हो रही है? ये घोटाले की जांच नहीं है. ये राजनीतिक साजिश है. शराब नीति की जांच होती, तो एलजी को जांच के लिए बुलाया जाता. पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है. उनकी तानाशाही के विरोध में आम आदमी पार्टी का ये विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.