ETV Bharat / state

Panchang 27 January : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:06 AM IST

आज का पंचांग 27 जनवरी 2023 शुक्रवार, शुभ मास माघ शुक्ल पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

aaj ka panchang
aaj ka panchang

हिन्दू पंचांग (Aaj Ka Panchang 27 January) का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 27 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार का पंचांग (Friday Panchang) क्या कहता है.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 27 जनवरी 2023 वार शुक्रवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 06 षष्ठी 09:10 तक है. आज नक्षत्र रेवती 18:36 तक है. योग सिद्ध 13:21 तक और करण तैतिल 09:10 तक है. आज चंद्रमा मीन राशि में 18:36 तक संचार करेगा. इसके बाद मेष राशि में प्रवेश कर जाएगा. आज सुबह 07 बजकर 22 मिनट पर सूर्योदय होगा और शाम 06 बजकर 05 मिनट पर सूर्यास्त होगा.

इसे भी पढ़ें - Laxmi Puja Upay: इस विशेष उपाय से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी, भरा रहेगा अन्न धन का भंडार

शुभ और अशुभ मुहूर्त : आज पश्चिम दिशा में दिशाशूल है. इसके निवारण के लिए जौं का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर ऋतु है. शुभ और अशुभ काल की बात करें तो गुलीक काल 08:32 से 09:55 तक, राहु काल 11:17 से 12:40 तक, अभिजीत मुहूर्त 12:18 से 13:02 तक रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार अभी विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत्सर का नाम नल है.

दिन और रात का चौघड़िया : दिन और रात के चौघड़िए की बात करें तो आज दिन के चौघड़िए में चंचल 07:10 से 08:32 तक, लाभ 08:32 से 09:55 तक, अमृत 09:55 से 11:17 तक, शुभ 12:40 से 14:02 तक, चंचल 16:47 से 18:10 तक है. रात के चौघड़िए की बात करें तो लाभ 21:25 से 23:02 तक, शुभ 00:40 से 02:17 तक, अमृत 02:17 से 03:55 तक, चंचल 03:55 से 05:32 तक है.

आज के विशेष योग : वर्ष का 300वां दिन चल रहा है. आज विश्वेश्वरानन्द जयंती है. पंचक समाप्त 18:36 तक, मन्वादि, शीतला, षष्ठी (बंगाल),अमृतसिद्बियोग सूर्योदय से 18:36, रवियोग समाप्त 18:36, दारिद्रहर षष्ठी तक है. वास्तु टिप्स की बात करें तो आज घर के प्रवेश द्वार पर शू स्टैंड खुला न रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.