ETV Bharat / state

चाकसू में बजरी से भरा डंपर मकान में घुसा, टला बड़ा हादसा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 3:56 PM IST

Accident in chaksu जयपुर के चाकसू में बजरी से भरा डंपर मकान की दीवार से टकरा गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

डंपर मकान की दीवार से टकराया
डंपर मकान की दीवार से टकराया

चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बे के फागी रोड स्थित नागोरी मस्जिद के पास बजरी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर मकान की दीवार से जा टकराया. हादसे में डंपर के आगे का हिस्सा व दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है.

अनियंत्रित होकर टकराया ट्रक : थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि बजरी से भरा डंपर फागी की ओर से आ रहा था. रास्ते में डंपर किसी वाहन को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान की दीवार से जा टकराया. टक्कर से डंपर के आगे का हिस्सा और मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त डंपर को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के चूरू में भीषण सड़क हादसा, पीछे से ट्रक में जा घुसी कार, 3 की मौत.

जानकारी के अनुसार बजरी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर मकान की बाउंड्री से टकराया, गनीमत रही कि ट्रक मकान की बाउंड्री को टक्कर मारने के बाद रुक गया, बाउंड्री के बाद दो मंजिला मकान था, जिसमें लोग सो रहे थे. ट्रक के रुकने से बड़ा हादसा होने से टल गया.

बड़ा हादसा होने से टला : मकान में रह रहे लतीफ पिनारा ने बताया कि सुबह करीब चार बजे तेज धमाके की आवाज आने पर मकान से बाहर निकलकर देखा तो एक बजरी का डंपर मकान की बाउंड्री के पास था, मकान के सामने बन रहे नाले में उसका पहिया धंस गया, जिससे डंपर वहीं रुक गया, नहीं तो सीधा मकान से जाकर टकराता.

आपको बता दें कि रोज रात को तेज रफ्तार ओवरलोडेड बजरी से भरे वाहन इस रोड से होकर निकलते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन तेज रफ्तार ट्रकों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.