ETV Bharat / state

हाउसिंग बोर्ड के 258 पदों पर 59968 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य, सितंबर में ऑनलाइन होगी परीक्षा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2023, 10:44 PM IST

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा में 59968 अभ्य​र्थियों ने पंजिकरण कराया है. यह परीक्षा सी-डैक के जरिए सितंबर माह में ऑनलाइन कराई जाएगी.

59968 aspirants for RHB direct recruitment 2023 for 258 posts
हाउसिंग बोर्ड के 258 पदों पर 59968 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य, सितंबर में ऑनलाइन होगी परीक्षा

जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में तीन दशक बाद होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की अंतिम तिथि तक 59968 आवेदन प्राप्त हुए हैं. असिस्टेंट प्रोग्रामर, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर लॉ ऑफिसर, सीनियर ड्राफ्टमैन, सिविल और इलेक्ट्रिक इंजीनियर के 258 पदों के लिए सितंबर महीने में भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है. ये परीक्षा सी-डैक की ओर से ऑनलाइन कराई जाएगी.

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर 19 जुलाई से 21 अगस्त की बीच 258 पदों पर 1 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया और 59968 अभ्यर्थियों के आवेदन सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हुए. आवासन आयुक्त और सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है. परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी. उन्होंने अभ्यर्थियों को ताकीद किया कि वो अपनी पढ़ाई और तैयारी पर ध्यान दें. उन्होंने बताया कि सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) के जरिए ये सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में किसी भी तरह की ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

पढ़ें: खुशखबरीः राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 311 पदों पर होगी भर्ती

चौधरी ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के सफल संचालन के लिए मंडल सचिव सहित 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो परीक्षा से जुड़ी सभी कार्रवाई पर पैनी नजर रखेगी. आपको बता दें कि आवेदन के आखिरी दिन तक असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए 1735, जेईएन सिविल डिप्लोमा के लिए 6374, इनफार्मेशन असिस्टेंट के लिए 5285, जूनियर अकाउंटेंट के लिए 16422, जेईएन सिविल डिग्री के लिए 9523, जूनियर ड्राफ्ट्समैन के लिए 343, जेईएन इलेक्ट्रिक डिग्री के लिए 2553, जूनियर असिस्टेंट के लिए 13909, जूनियर लॉ ऑफिसर के लिए 3440 और सीनियर ड्राफ्टमैन के लिए 384 आवेदकों ने आवेदन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.