ETV Bharat / state

चुनाव आयोग एक्शन में, 1 आईएएस और 5 आईपीएस के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 6:11 PM IST

कार्मिक विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश में एक जिले में कलेक्टर और पांच जिलों में पुलिस अधीक्षक लगाए हैं. इनमें दो दिन पहले निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को कार्यमुक्त किया गया था.

5 IPS and 1 IAS transferred in Rajasthan
1 आईएएस और 5 आईपीएस के तबादले

जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जिले में कलेक्टर और पांच जिलों पुलिस अधीक्षक लगाए हैं. कार्मिक विभाग ने इन आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची जारी की है. इन जिलों में दो दिन पहले निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को आयोग के निर्देशों की पालना नहीं करने के चलते कार्यमुक्त किया गया था.

इनका हुआ तबादला: कार्मिक विभाग संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने दो आदेश जारी कर इन अधिकारियों के तबादले किए हैं. आदेश के अनुसार अविचल चतुर्वेदी को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन राजस्थान जयपुर से अलवर कलेक्टर लगाया गया है. जबकि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, पुलिस अधीक्षक प्रथम एंटी करप्शन ब्यूरो से योगेश दाधीच को पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर से आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन, पुलिस अधीक्षक एटीएस राजस्थान जयपुर शांतनु कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन प्रवीण नायक नूनावत को पुलिस अधीक्षक चूरू लगाया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी, 5 RAS और 5 RPS अधिकारी ट्रांसफर

इन पर गिरी थी गाज: बता दें कि प्रदेश में 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू होने के साथ एक जिला कलेक्टर और तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक को भारत निर्वाचन आयोग कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके पदों से तत्काल कार्य मुक्त किया था. जिसमें हनुमानगढ़ SP सुधीर चौधरी, चूरू SP राजेश कुमार मीणा, भिवाड़ी SP करण शर्मा और अलवर कलेक्टर पुखराज सेन को सीमावर्ती राज्यों हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब और अन्य वस्तुओं की अवैध सप्लाई की रोकथाम में लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई थी. इसके बाद से तीन जिलों में पुलिस अधीक्षक और एक जिले में कलेक्टर का पद खाली था. कुचामन-डीडवाना जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.