ETV Bharat / state

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय कृषि मेले का हुआ आगाज, लगाई गई प्रदर्शनी

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:44 AM IST

जयपुर के जोबनेर की श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय किसान मेले का आगाज हो गया. किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने फिता काटकर किया. बता दें कि मेले का मुख्य उद्देश्य कृषक वैज्ञानिकों का संवाद और कृषि तकनीकियों का प्रदर्शन करना है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय कृषि मेले का हुआ आगाज

जोबनेर (जयपुर). जिले के जोबनेर की श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय किसान मेले का आगाज हुआ. किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने फिता काटकर किया. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा और तकनीकी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेएस संधू ने की. वहीं यह कृषि मेला 22 से 26 फरवरी तक चलेगा.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय कृषि मेले का हुआ आगाज
बता दें कि मेले का मुख्य उद्देश्य कृषक वैज्ञानिकों का संवाद और कृषि तकनीकियों का प्रदर्शन करना है. वहीं मेले में जयपुर जिले के किसानों के साथ-साथ अजमेर, दौसा, भरतपुर, सीकर, अलवर, धौलपुर जिले के किसानाें ने भाग लिया. इसके साथ ही मेले में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां भी लगाई गई, जिसमें कई स्वायत्त संस्थाएं, खाद, बीज, दवाईयां और कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनियां, कृषि उद्योगकर्मी भी भाग लेकर अपनी कृषि तकनीकियों का प्रदर्शन किया.

इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि कोरोना काल में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. सभी किसान ज्यादा से ज्यादा कृषि के क्षेत्र में नवाचार करें, जिससे राजस्थान का किसान आत्मनिर्भर बन सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पशुआहार की गुणवत्ता की जांच का अभियान चलाया जाएगा, जिससे पशुओं की दशा सुधर सके और किसान को ज्यादा दूध उत्पादन हो सके. इसके साथ ही शिक्षा और तकनीकी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा कि पशुपालन और कृषि के माध्यम से बेरोजगारी दूर हो सकती है और राजस्थान मजबूत बन सकता है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय कृषि मेले का हुआ आगाज

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: युवा-किसान-व्यवसायी...जानिए राजस्थान बजट से किस वर्ग को क्या-क्या हैं उम्मीदें

वहीं कार्यक्रम के दौरान नवाचार करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. 5 दिन तक चलने वाले कृषि मेले में विवि की ओर से विकसित उन्नत किस्मों का प्रदर्शन और बीज भी किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को विवि के वर्षा जल संग्रहण हेतु बनाए हुए पौण्ड, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी, वर्मी कम्पोस्ट, आर्गेनिक इकाइयों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके साथ ही नवीन कृषि तकनीकियों की पुस्तकें भी मिलेंगी.

बता दें कि राज्य के कृषक समुदाय को कृषि की नई तकनीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो इसके लिए विवि के कृषि विज्ञान केन्द्रो के साथ-साथ राज्य के कई संगठनो, संस्थानों, पुस्तक विक्रेता, इनपुट एजेन्सियां, और किसानों को नवीन कृषि तकनीकों की पुस्तके भी उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना का खतरा! जोधपुर में धारा 144 लागू, शादी समारोह के लिए नये नियम

मेले के दौरान तकनीकि सत्र भी चलेगा, जिसमें विवि के वैज्ञानिकों की ओर से किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका निदान भी हो सकेगा. वहीं किसानों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे किसान उनका समय-समय पर लाभ ले सके. इसके साथ ही कार्यक्रम में किसानों को उनकी प्रदर्शित उन्नत फसल, आदि के प्रदर्शन पर पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.