ETV Bharat / state

मौसम खराब की वजह से 3 फ्लाइटें जयपुर डायवर्ट, यात्रियों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:20 PM IST

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और खराब मौसम का असर फ्लाइट के उड़ानों पर पड़ रहा है. सोमवार को जयपुर एयपोर्ट पर 3 फ्लाइट को लैंड (3 flights jaipur divert) कराया गया. फ्लाइट डायवर्ट ही यात्रियों ने हंगामा किया.

3 flights jaipur divert
मौसम खराब की वजह से 3 फ्लाइटें जयपुर डायवर्ट

जयपुर. राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड और खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर पड़ा है. खराब मौसम के चलते सोमवार देर रात 3 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट (3 flights jaipur divert) पर डायवर्ट कर दी गई, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वहीं, यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा किया. इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से समझाइए कर मामला शांत करवाया.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात को स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 3756 खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी. फ्लाइट को दिल्ली की बजाय जयपुर पर लैंड करवाया गया. फिर यात्रियों से कहा गया कि अब आप लोगों को बाय रोड जाना होगा. फ्लाइट दिल्ली नहीं जा पाएगी.

एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा: इसके बाद यात्रियों ने देर रात एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया. यात्रियों को बताया गया कि मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. बता दें कि फ्लाइट राजकोट से दिल्ली जा रही थी. रात करीब 12 बजे जयपुर डायवर्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें: चीन से सीधी उड़ान नहीं, एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट शुरू

दिल्ली-लखनऊ की 2 फ्लाइट डायवर्ट: वहीं, दिल्ली और लखनऊ की 2 फ्लाइट भी जयपुर डायवर्ट की गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E- 866 रात करीब 1 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. दरअसल, ये फ्लाइट हैदराबाद से लखनऊ जा रही थी. लखनऊ में खराब मौसम होने की वजह से फ्लाइट लखनऊ में लैंड नहीं हो पाई. जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया.

इंडिगो की फ्लाइट डायवर्ट: इंडिगो की फ्लाइट 6E- 1774 रात करीब ढाई बजे बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. ये फ्लाइट दोहा से दिल्ली जा रही थी. दिल्ली में खराब मौसम होने के चलते फ्लाइट दिल्ली में लैंड नहीं हो सकी. जिसे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया. दोनों फ्लाइट के यात्री करीब 3 घंटे तक विमान में बैठे रहे. इसके बाद मंगलवार सुबह 6 बजे दोनों फ्लाइट लखनऊ और दिल्ली के लिए रवाना की गई.

बता दें कि तेज ठंड और कोहरे की वजह से मौसम खराब हो रहा है. कम दृश्यता की वजह से फ्लाइट संचालन भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में कई बार फ्लाइट लैंड की अनुमति नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से फ्लाइट को अन्य जगह पर डायवर्ट कर दिया जाता है. ऐसे में यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.