ETV Bharat / state

जयपुर में 22 साल के युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 8:07 PM IST

जयपुर में 22 साल के एक युवक की हत्या का सननीखेज मामला सामने आया है. हत्यारों ने युवक को मौत के घाट उतार कर डूंगरीखुर्द लालासर ग्रेवल सड़क पर फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

youth murdered in Jaipur
जयपुर में आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम

जयपुर. राजधानी के गोरी के बास के एक 22 वर्ष के युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को 2 किलोमीटर दूर रेनवाल थाना इलाके के डूंगरीखुर्द-लालासर ग्रेवल सड़क पर फेंक दिया. शनिवार को सुबह रेनवाल पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने चौमू-रेनवाल रोड को 4 घंटे तक जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए.

पढ़ें: Youth killed Girlfriend: दिल्ली जैसी हैवानियत नागौर में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए

मृतक युवक का जहां शव मिला. वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर पुलिस को खून के निशान और मृतक का मोबाइल मिला है. मृतक युवक की पहचान गोरी के बास निवासी गिरधारी लाल जाट 22 पुत्र जीवण राम के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी, एएसपी दिनेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. वहीं, एफएसएल टीम ने मौके पर पंहुचकर साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद शव को रेनवाल सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक गिरधारी लाल मंडा रीको में मजदूरी करता था. वह फैक्ट्री में रात 9 से सुबह 9 बजे तक मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था. हमेशा की तरह रात करीब साढ़े सात बजे पैदल 2 किलोमीटर दूर फैक्ट्री जा रहा था. इस बीच अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें: बिजली ट्रांसफार्मर के बॉक्स में लाश मिलने के मामले में हत्या का मामला दर्ज, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने गोरी के बास के पास चौमू-रेनवाल राजमार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर जाम लगाकर धरना दे रहे लोगों की मांग है कि युवक के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. साथ ही लोगों ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजे की भी मांग की. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने चौमू विधायक रामलाल शर्मा पहुंचे. उन्होनें कहा कि युवक के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दें. पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. मृतक के बड़े भाई मालीराम ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ भाई के हत्या का मामला दर्ज कराया.

Last Updated : Feb 4, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.