ETV Bharat / state

’हर आंगन योग हर घर निरोग’ थीम को सार्थक करने के लिए जयपुर में 21 दिन चलेगा योगाभ्यास

author img

By

Published : May 31, 2023, 11:13 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 10:04 AM IST

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़ा आयोजन होगा. इससे पहले 21 दिन तक योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे.

21 days program on Yoga day on the eve of International Yoga day
’हर आंगन योग हर घर निरोग’ थीम को सार्थक करने के लिए जयपुर में 21 दिन चलेगा योगाभ्यास

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होगा ये सब

जयपुर. जयपुर में इस बार योग दिवस को लेकर 21 दिन तक योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे. 1 जून गुरुवार से शुरू होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम 21 जून तक चलेंगे. 20 दिन ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड, हर कॉलोनी, पार्क में ये आयोजन होंगे. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक बड़ा आयोजन होगा. वहीं जिन योगाचार्य और संगठनों की ओर से योगाभ्यास कार्यक्रम कराए जाएंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

योग महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, शिविरों की कार्य योजना बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम में महापौर सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में बुधवार को योगपीस संस्थान, गौतम योगा, क्रीडा भारती, पंतजली योग परिवार, ब्रह्म कुमारी योग संस्थान जैसे विभिन्न संस्थानों के 50 से ज्यादा योग प्रशिक्षक और योगाचार्य मौजूद रहे. इस दौरान महापौर ने बताया कि ’हर आंगन योग हर घर निरोग’ की थीम पर हो रहे योग महोत्सव के तहत 21 दिन तक शहर भर में आयोजन होंगे. इसकी शुरूआत गुरुवार सुबह निगम मुख्यालय के साउथ गार्डन से की जाएगी. जिसमें ग्रेटर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे.

पढ़ेंः International yoga day 2023: योग दिवस से पहले 2 मई को जयपुर में 20 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास

उन्होंने कहा कि इन योग कार्यक्रम से ग्रेटर निगम क्षेत्र की सभी गृहणियों, युवाओं, बच्चे, बुजुर्गों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. क्योंकि देश के निर्माण के लिए एक स्वस्थ्य समाज होना भी जरूरी है और योग से समाज को स्वस्थ्य रहने को एक नई दिशा दे सकते हैं. इसके लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार और मोरारजी देसाई योग संस्थान दिल्ली की ओर से काउन्ट डाउन कार्यक्रम चला रखा है. इससे जुड़ते हुए राजधानी में भी 21 जून तक नियमित योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे. ये आयोजन हर जोन, हर वार्ड और एक आयोजन स्वच्छता सैनिकों के साथ भी किया जाएगा.

पढ़ेंः योग दिवस के आयोजन को लेकर निकाले गए शिक्षा परिषद के आदेश में कॉपी पेस्ट, अब लोग ले रहे चुटकी

वहीं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार योग दिवस की 50 दिनों की काउंट डाउन शृंखला चल रही है. जिसके तहत में हर दिन योगाभ्यास कार्यक्रम हो रहे हैं. जयपुर में 21 दिन तक होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन और स्थानीय लोगों को योगाभ्यास से जोड़ने का आह्वान किया जाएगा. ताकि ये आयोजन जन-जन का कार्यक्रम बने.

Last Updated : Jun 1, 2023, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.