ETV Bharat / state

Road accident in Jaipur: दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 6:58 PM IST

जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो (2 youth died in road accident in Jaipur) गई. इनमें एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया.

2 youth died in road accident in Jaipur
दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

जयपुर. राजधानी में बुधवार तड़के दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों ही हादसे मानसरोवर थाना दक्षिण क्षेत्र में घटित हुए हैं.

दुर्घटना थाना दक्षिण के थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि पहला हादसा मानसरोवर स्थित द्वारका दास पार्क के पास घटित हुआ. जिसमें एक तेज रफ्तार तूड़ी से भरा हुआ ट्रक अचानक बेकाबू हो गया. ट्रक ने पार्क के नजदीक चौराहे पर बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार युवक को कुचलने के बाद 100 मीटर की दूरी पर जाकर तूड़ी से भरा हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया.

पढ़ें: शादी की खुशियां बदली गम में, कार पलटने से दो बारातियों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल

ट्रक के पलटने से सड़क पर चारों ओर तूड़ी फैल गई और चालक भी ट्रक के केबिन के अंदर ही फंस गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. मृतक की पहचान बालाजी विहार, सीकर रोड निवासी मयंक डागा के रुप में हुई है.

पढ़ें: Alwar Road Accident : होली के दिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत: वहीं दूसरा हादसा मानसरोवर मैट्रो स्टेशन के नजदीक घटित हुआ. जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. युवक को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त सुबोध खींचड़ के रूप में हुई है जो चूरू रोड झुझुनूं का रहने वाला था. मृतक जयपुर में किस काम से आया था, इस बारे में पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.