ETV Bharat / state

अमरापुरा स्थान पर आज से 102वां चैत्र मेला, जयपुर में इन रूटों पर रहेगा ट्रैफिक

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:05 AM IST

राजधानी जयपुर में 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक अमरापुर स्थान एमआई रोड पर प्रेम प्रकाश मंडल का वार्षिक उत्सव 102वां चैत्र मेले का आयोजन किया जाएगा. क्षेत्र मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. मेले के दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्थाएं की गई है.

102th chaitra fair at amrapara place today
102th chaitra fair at amrapara place today

जयपुर. अमरापुर स्थान का 102वां चैत्र मेला मंगलवार से प्रारंभ होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था की है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस डीसीपी प्रह्लाद सिंह के मुताबिक अमरापुर मेले के दौरान यातायात के दबाव होने की स्थिति में अजमेर रोड की तरफ से आने वाली बसों को पुरानी चुंगी चौराहा, अजमेर रोड से क्वींस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. कलेक्ट्री सर्किल की तरफ से गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा की तरफ आने वाले ट्रैफिक को खासा कोठी पुलिया के नीचे से डायवर्ट करके पोलो विक्ट्री सिंधी कैंप वनस्थली मार्ग चौराहा गवर्नमेंट हॉस्टल होकर संचालित किया जाएगा.

डीसीपी प्रह्लाद सिंह के मुताबिक, पोलोविक्ट्री की तरफ से गणपति प्लाजा की तरफ आने वाले ट्रैफिक को पोलोविक्ट्री से डायवर्ट करके सिंधी कैंप, वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल होकर संचालित किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सर्किल से खासा कोठी, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा तक, खासा कोठी से सिंधी कैंप तक वनस्थली मार्ग चर्च रोड पर सभी प्रकार की वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक खासा कोठी से गवर्नमेंट हॉस्टल तक सभी प्रकार के हल्के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. सुभाष चौक, रामगंज चौपड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, संजय सर्किल से शाम 4 बजे से बस और भारी वाहनों का चारदीवारी में आवागमन बंद रहेगा. सिटी बस और मिनी बस दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट नगर, गुरुद्वारा मोड, घाट गेट, एमआई रोड होकर संचालित होंगी.

शोभा यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था : 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे अमरापुर स्थान एमआई रोड पर प्रेम प्रकाश मंडल का वार्षिक उत्सव 102वां चैत्र मेले के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे अमरापुर एमआई रोड से रवाना होकर गवर्नमेंट हॉस्टल, पांच बत्ती, न्यू कॉलोनी, सिंहद्वार, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार से संसार चंद्र रोड होती हुई वापस अमरापुर स्थान पहुंचेगी. शोभायात्रा के मार्ग पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. शोभायात्रा निकालने के रूट पर वाहनों का आवागमन भी निषेध रहेगा. ट्रैफिक को समानांतर मार्गों पर संचालित किया जाएगा. यह शोभायात्रा के निकलने के रूट पर सभी यातायात 10 मिनट पहले ही अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

बीसलपुर परियोजना के कार्य के चलते यातायात रहेगा प्रभावित: जयपुर में बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत ओटीएस चौराहा से केवी-3, रॉयल्टी तिराहा, शांति पथ, जवाहर नगर बाईपास, सत्यसाईं पीजी कॉलेज, पिंक स्क्वायर मॉल, गुरुद्वारा मोड, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाईपास होकर न्यू फिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है. इस कार्य के प्रथम फेज में अरण्य भवन से शांति पथ तिराहा जवाहर नगर बाईपास तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने पर इस मार्ग का यातायात संचालन शुरू करवा दिया गया है. वहीं द्वितीय फेज में शांति पथ तिराहा से सत्यसाईं कॉलेज जवाहर नगर बाईपास तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य 4 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जाना प्रस्तावित है.

पढ़ें : भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व युवाओं पर: कलराज मिश्र

इस दौरान शांति पथ तिराहा से सत्यसाईं कॉलेज जवाहर नगर बाईपास तक भारी वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा. शांति पथ तिराहा जवाहर नगर बाईपास से रोटरी सर्किल की तरफ जाने वाले वाहन शांति पथ, टूटी पुलिया, पानी की टंकी, जेडीए चौराहा, त्रिमूर्ति गोविंद मार्ग होकर रोटरी सर्किल जा सकेंगे. रोटरी सर्किल से झालाना की तरफ आने वाले वाहन चालक ट्रांसपोर्ट नगर, गुरुद्वारा मोड़, गोविंद मार्ग, त्रिमूर्ति जेएलएन मार्ग होकर संचालित होंगे. रोटरी सर्किल से रॉयल्टी चौराहे की तरफ जाने वाले हल्के वाहन और दुपहिया वाहन सत्यसाईं कॉलेज, टीला नंबर 7 जवाहर नगर शांति पथ होकर संचालित होंगे. रोटरी सर्किल से सत्यसाईं कॉलेज के बीच सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. शांति पथ तिराहा से सत्यसाईं कॉलेज जवाहर नगर बाईपास के बीच आवासीय कॉलोनियों के वाहनों का वैकल्पिक मार्गो से आवागमन निर्बाध रहेगा. सतसाईं कॉलेज से पिंक स्क्वायर मॉल वाले मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.

पैदल मार्च कार्यक्रम की ट्रैफिक व्यवस्था: प्राइवेट चिकित्सकों की ओर से 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे से पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है. पैदल मार्च रेजिडेंट हॉस्टल ग्राउंड से रवाना होकर आरडी हॉस्टल, सूचना केंद्र, अशोका मार्ग, सेंट जेवियर चौराहा, पांच बत्ती, एमआई रोड, अजमेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग का पिछला गेट जेएमए होल पर जाकर समाप्त होगा. पैदल मार्च के दौरान अशोका मार्ग एमआई रोड पर चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट करके समानांतर मार्गो से संचालित किया जाएगा. पैदल मार्च के रूट पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. पैदल मार्च में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग आरोग्य पथ से त्रिमूर्ति सर्किल तक सर्विस लेन महाराजा कॉलेज ग्राउंड, जेडीए की भूमिगत पार्किंग, रामनिवास बाग, रामलीला मैदान के अंदर हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.