ETV Bharat / state

रेलवे ने राज ऋषि रणसी महाराज मेले के अवसर पर यात्रियों को दी सुविधा, नरेना स्टेशन पर 10 ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 11:15 PM IST

राज ऋषि रणसी महाराज मेले के अवसर पर रेलवे प्रशासन नरेना स्टेशन पर 10 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दे रहा है. नरेना स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा.

Ransee Maharaj Mela News, जयपुर न्यूज

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने राज ऋषि रणसी महाराज मेले के अवसर पर यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है. राज ऋषि रणसी महाराज मेले के अवसर पर नरेना स्टेशन पर 10 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है. नरेना स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा.

रेलवे ने राज ऋषि रणसी महाराज मेले के अवसर पर यात्रियों को दी सुविधा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से राज ऋषि रणसी महाराज मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए नरेना स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. ट्रेनों का ठहराव होने से राज ऋषि रणसी महाराज मेले में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव-

  • 1. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर -आगरा फोर्ट
  • 2. गाड़ी संख्या 12993 उदयपुर -जयपुर
  • 3. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर -जबलपुर
  • 4. गाड़ी संख्या 19613 अजमेर- अमृतसर
  • 5. गाड़ी संख्या 19609 उदयपुर -हरिद्वार
  • 6. गाड़ी संख्या 19610 हरिद्वार -उदयपुर
  • 7. गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर- अजमेर
  • 8. गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर -अजमेर
  • 9. गाड़ी संख्या 12992 जयपुर -उदयपुर
  • 10. गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट- अजमेर

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस में बढ़ाया एक थर्ड एसी डिब्बा-

रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को देखते हुए हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोत्तरी की है. गाड़ी संख्या 12720 /12719 हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और जयपुर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. डिब्बे की बढ़ोतरी से इस ट्रेन के मार्ग सिकंदराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जंक्शन, अकोला जंक्शन, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच सहित अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ ज्यादा उपलब्ध हो सकेगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन ने राजऋषि रन्सी महाराज मेले के अवसर पर यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। राजऋषि रन्सी महाराज मेले के अवसर पर नरेना स्टेशन पर 10 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। नरेना स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से राजऋषि रन्सी महाराज मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए नरेना स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। ट्रेनों का ठहराव होने से राजऋषि रन्सी महाराज मेले में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
इन ट्रेनों का होगा ठहराव-
1. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर -आगरा फोर्ट
2. गाड़ी संख्या 12993 उदयपुर -जयपुर
3. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर -जबलपुर
4. गाड़ी संख्या 19613 अजमेर- अमृतसर
5. गाड़ी संख्या 19609 उदयपुर -हरिद्वार
6. गाड़ी संख्या 19610 हरिद्वार -उदयपुर
7. गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर- अजमेर
8. गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर -अजमेर
9. गाड़ी संख्या 12992 जयपुर -उदयपुर
10. गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट- अजमेर

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस में बढ़ाया एक थर्ड एसी डिब्बा-
रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को देखते हुए हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। डिब्बे की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। गाड़ी संख्या 12720 /12719 हैदराबाद- जयपुर- हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक और जयपुर से 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। डिब्बे की बढ़ोतरी से इस ट्रेन के मार्ग सिकंदराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जंक्शन, अकोला जंक्शन, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच सहित अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ ज्यादा उपलब्ध हो सकेगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.