हड्डा रोड़ी हटाने की मांग को लेकर 127 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों को जबरन उठाया...100 से ज्यादा गिरफ्तार
Updated on: Oct 12, 2022, 6:34 PM IST

हड्डा रोड़ी हटाने की मांग को लेकर 127 दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों को जबरन उठाया...100 से ज्यादा गिरफ्तार
Updated on: Oct 12, 2022, 6:34 PM IST
हनुमानगढ़ जिले के कोहला गांव में हड्डा रोड़ी हटाने की मांग को लेकर 127 दिन से धरने पर बैठे (protest in Hanumangarh to displace Hadda Rodi) ग्रामीणों को बुधवार को प्रशासन ने पुलिस की मदद से जबरन उठा दिया. पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.
हनुमानगढ़. टाऊन के कोहला गांव में हड्डा रोड़ी हटाने की मांग को लेकर 127 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को (protest against Hadda Rodi in Hanumangarh) बुधवार को जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से जबरन उठा दिया. सुबह भारी पुलिस जाप्ता धरना स्थल पर पहुंचा. पुलिस धरने पर बैठे भाजपा नेता अमित सहू सहित ग्रामीणों को जबरन गाड़ियों में डालकर टाऊन थाना ले आई.
टाऊन पुलिस ने 100 से ज्यादा ग्रामीणों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिला प्रशासन पर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने टाउन थाना में धरना भी दिया. ग्रामीणों की मांग है कि (Hadda Rodi Demonstrators forcibly removed) नगर परिषद की ओर से कोहला गांव में बनाई गई हड्डा रोड़ी में 21 गांवों के मृत पशुओं को डाला जाता है. हड्डा रोड़ी की बदबू से ग्रामीण परेशान हैं.
पढ़ें.खुले में मृत गायों को डालने का विरोध, उचित स्थान पर दफनाने की मांग
वहीं जिला कलेक्टर का इस मामले में कहना है कि हड्डा रोड़ी हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण राजस्थान हाईकोर्ट में गए थे, मगर वहां उनकी याचिका खारिज हो गई. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश की और हड्डा रोड़ी स्थल पर चारदीवारी कर पेड़ पौधे लगाने की योजना बनाई. लेकिन ग्रामीण हड्डा रोड़ी हटाने की मांग पर अड़े रहे. इस पर प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए धरने पर बैठे लोगों को जबरन उठा दिया.
