ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: लग्जरी कार से 8390 अवैध नशीली दवाइयां बरामद, चालक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 6:45 AM IST

हनुमानगढ़ में सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली. इस दौरान एक लग्जरी कार से 8390 अवैध नशीली टैबलेट बरामद हुई. इसके बाद कार चालक रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Hanumangarh News, अवैध नशीली दवाइयां बरामद
हनुमानगढ़ में अवैध नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

हनुमानगढ़. सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ पीलीबंगा फोरलेन मार्ग पर रोही गांव कमाना में एक कार की तलाशी ली. इस दौरान एक लग्जरी कार से 8390 अवैध नशीली टैबलेट बरामद हुई. कार चालक रविन्द्र सिंह (निवासी- बठिंडा, पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.

पढ़ें: भरतपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष के दौरान कई लोग घायल, 3 की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि नशीली दवाइयों की तस्करी के लिए होंडा सिटी जैसी लग्जरी कार का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे किसी को शक ना हो. थानाप्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि दवाइयों का जखीरा कार के पिछले बंपर के अंदर लोहे का एंगल लगाकर 14 डिब्बों में छुपाया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Hanumangarh News, अवैध नशीली दवाइयां बरामद
हनुमानगढ़ में अवैध नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: नाकाबंदी ने दौरान 34 किलो 770 ग्राम डोडा चूरा जप्त, दो गिरफ्तार

गौरतलब है कि भारत सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान चला रखा है, जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन प्रहार एवं ऑपरेशन संजीवनी' के दौरान सदर थानाप्रभारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में बनी टीम में हेड कांस्टेबल राजाराम, कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल प्रहलाद, कांस्टेबल अजायब सिंह और चालक ने अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.