नगर परिषद से आवंटित 16 कियोस्क को किया ध्वस्त, ये थी वजह...

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:46 PM IST

kiosks demolished in Hanumangarh

हनुमानगढ़ नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को आवंटित 16 कियोस्क को (kiosks demolished in Hanumangarh) ध्वस्त किया गया है. साथ ही विरोध कर रहे भाजपा नेताओं सहित 4 लोगों को डिटेन किया गया है.

हनुमानगढ़. नगर परिषद हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को टाउन के जिला चिकित्सालय के बाहर परिषद की ओर से आवंटित कियोस्क को ध्वस्त कर दिया. भारी पुलिस जाप्ते के बीच पहुंची नगर परिषद की टीम ने 16 कियोस्क को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर परिषद टीम का विरोध करने पर दो भाजपा नेताओं सहित 4 लोगों को टाउन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद ने ही उनको यह कियोस्क आवंटित की (kiosks demolished in Hanumangarh) थी और इसकी निर्धारित राशि भी जमा करवाई गई थी. वहीं नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि यह कियोस्क दुकानें 10 साल के लिए आवंटित की गई थी. आज 20 साल होने के बावजूद भी दुकानदारों ने इनको खाली नहीं किया. इस कारण आज इनको ध्वस्त किया गया है. जबकि हाई कोर्ट से स्टे होने के कारण तीन कियोस्क को छोड़ दिया गया.

पढ़ें. अंता में चला बुलडोजर, 87 दुकानों को किया ध्वस्त

वहीं, विरोध कर रहे भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वह इस मामले ने (Nagar Parishad action in Hanumangarh) जिला प्रशासन से भी गुहार लगा रहे हैं मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नगर परिषद ने दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.