ETV Bharat / state

हाईवे- 754 जमीन अधीग्रहण मामले में किसानों का धराना जारी...कहा- उचित मुआवजा नहीं मिला, तो नहीं देगे जमीन

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:18 PM IST

हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 40 दिनों से किसानों का धरना लगातार जारी है. इस धरने के चलते मंगलवार को किसानों ने महापंचायत बुलाई. इस महापंचायत में सभी विधायकों को भी निमंत्रण दिया गया था, लेकिन मात्र दो विधायक ही इस महापंचायत में पहुंचे. किसानों की मांग है कि एक्सप्रेस हाईवे 754 के लिए जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है उसका उचित मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए नहीं तो वे अपनी जमीन हरगिज नहीं देंगे.

Rajasthan, farmer protest, land acquisition, 40 days

हनुमानगढ़. जिले में किसान पिछले 40 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे 754 के लिए जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है उसके लिए उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाए.किसानों का कहना मांग है कि बाजार मूल्य से 4 गुना अधिक की कीमत का मुआवजा उन्हें दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार उनकी जमीन का जो मूल्य दे रही है वो उनके मुंह में जीरे के समान है और यहि कारण है कि किसान हरगिज अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है.

जमीन अधिग्रहण के विरोध में सरकार के खिलाफ किसानों का धरना जारी

पढ़ें- जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा

इसी सिलसिले में किसानों ने महापंचायत बुलाई और इस महापंचायत में सभी विधायकों का समर्थन भी मांगा क्योंकि उन्होंने उनका मानना है कि यह कोई राजनीति का मसला नहीं है बल्कि यह किसानों के हित का मामला है जिसमें सब को आगे आना चाहिए. लेकिन दुख की बात ये है कि इस महापंचायत में मात्र दो विधायक ही पहुंचे. एक तो संगरिया से भाजपा विधायक गुरदीप और दूसरे कम्युनिस्ट पार्टी के शहपिनी वार्ड से विधायक बलवान पूनिया. दोनों विधायकों ने इस महापंचायत को समर्थन दिया और कहा कि वे किसानों के साथ हैं. बलवान पूनिया ने कहा कि वे इस मसले को विधानसभा में पहले भी उठा चुके हैं और दोबारा उठाएंगे और जब तक किसानों के हित की बात सरकार नहीं करेगी तब तक आंदोलन में साथ रहेंगे.

खास बात ये कि जब इस महापंचायत में किसानों ने केंद्र सरकार पर किसानों के खिलाफ आरोप लगाए तो अपनी सरकार के खिलाफ भाजपा विधायक गुरदीप शहपिनी नहीं सुन सके और वे किसानों से उलझ गए. इस नाराजगी के बारे में जब भाजपा विधायक गुरदीप शहपिनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा वह नाराज नहीं हुए थे बल्कि वह बता रहे थे कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जो भाषण है वह आज भी यूट्यूब पर मिल जाएगा, केंद्र सरकार कभी भी किसानों के खिलाफ नहीं है और वह इस मांग को लेकर खुद सरकार से बात करेंगे.

पढ़ें- दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद नियंत्रण में हालात, इंटरनेट सेवाएं बंद

अगर राज्य सरकार केंद्र सरकार को किसानों के मुआवजे के लिए लिखती है तो वे उनके समर्थन में है.हालांकि इस महापंचायत के अंदर भी किसान अभी आंदोलन के मूड में ही दिख रहे हैं क्योंकि जो निर्णय पूर्व में ले गए थे वह निर्णय यथावत है क्योंकि किसानों की मांगे जो है वह आभी तक नहीं मानी गई है और हर बार की तरह आश्वासन दिए जा रहे हैं. अब देखना होगा की कब तक इन किसानों की मांगे मानी जाती हैं और कब इनका धरना समाप्त होता है.

Intro:हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 40 दिनों से चल रहा किसानों का धरना लगातार जारी है इस धरने के चलते आज किसानों ने महापंचायत बुलाई इस महापंचायत में सभी विधायकों को निमंत्रण दिया गया था लेकिन मात्र दो विधायक की इस महापंचायत में पहुंचे किसानों की मांग है कि एक्सप्रेस हाईवे 754 के लिए जो किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है उसका उचित मुआवजा मिलना चाहिए नहीं तो वे अपनी जमीन हरगिज नहीं देंगे


Body:पिछले 40 दिनों से लगातार धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे 754 के लिए जो किसानों की जमीन ने अधिग्रहण की जा रही है उनके लिए उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है कि मांग करते हैं कि बाजार मूल्य से 4 गुना अधिक की कीमत का मुआवजा दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार उनकी जमीन का जो मूल्य दे रही है वह उनके मुंह में जीरे के समान है और वह हरगिज अपनी जमीन है तब तक नहीं देंगे जब तक उनका उचित मुआवजा नहीं मिल जाता इसलिए उन्होंने यह महापंचायत बुलाई इस महापंचायत में उन्होंने सभी विधायकों का समर्थन भी मांगा क्योंकि उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का मसला नहीं है यह किसानों के हित का मामला है इसमें सब को आगे आना चाहिए लेकिन इस महापंचायत में मात्र दो विधायक ही पहुंचे एक तो संगरिया से भाजपा विधायक गुरदीप शहपिनी वाड्रा से विधायक कम्युनिस्ट पार्टी के बलवान पूनिया पहुंचे उन्होंने इस महापंचायत को समर्थन दिया और कहा कि वे किसानों के साथ है बलवान पूनिया ने कहा कि वे इस मसले को विधानसभा में उठाएंगे पहले भी उठा चुके हैं और जब तक किसानों के हित की बात सरकार नहीं करेगी तब तक आंदोलन में साथ रहेंगे

बाईट बलवान पूनिया, विद्यायक भादरा

वहीं इस महापंचायत में जब किसानों ने केंद्र सरकार पर किसानों के खिलाफत के आरोप लगाए तो अपनी सरकार की खिलाफत भाजपा विधायक गुरदीप शहपिनी नहीं सुन सके और वे किसानों से उलझ गए आप भी देखिए क्या कहा भाजपा विधायक ने

विजुअल किसान से उलझते विधायक गुरदीप

इस नाराजगी के बारे में जब भाजपा विधायक गुरदीप शहपिनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा वह नाराज नहीं हुए थे बल्कि वह बता रहे थे कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी काजो भाषण है वह आज भी यूट्यूब में मिल जाएगा केंद्र सरकार कभी भी किसानों के खिलाफ नहीं है और वह इस मांग को लेकर खुद सरकार से बात करेंगे अगर राज्य सरकार केंद्र सरकार को किसानों के मुआवजे के लिए लिखती है तो वे उनके समर्थन में है

बाईट गुरदीप शाहपिनी, विधायक संगरिया



Conclusion:हालांकि इस महापंचायत के अंदर भी किसान अभी आंदोलन के मूड में ही दिख रहे हैं क्योंकि जो निर्णय पूर्व में ले गए थे वह निर्णय यथावत है क्योंकि किसानों की मांगे जो है वह आभी तक नहीं मानी गई है आश्वासन हर बार की तरह दिए जा रहे हैं देखना होगा कि कब तक इन किसानों की मांगे मानी जाती है और कब इन का धरना समाप्त होता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.