हनुमानगढ़ में मिला साधु का शव, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 2:21 PM IST

Hanumangarh saint Chetan Das found dead

हनुमानगढ़ के भाखरावाली गांव में 75 साल के साधु की मौत हो गई है. साधु की हत्या हुई है, एक्सिडेंटल है या प्राकृतिक मौत इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात साधु की मौत हुई है.

हनुमानगढ़. संगरिया थाना क्षेत्र के भाखरावाली गांव में कुटिया बना कर रह रहे वृद्ध साधु का शव मिला है (Hanumangarh saint Chetan Das found dead). मौत मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर सरपंच महेंद्र कुमार भाखर, डायरेक्टर विक्रम कलेरी,डीएसपी प्रतीक मील एवं थानाप्रभारी हनुमान राम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

मौके से मिली जानकारी के अनुसार गांव में छोटी सी कुटिया बना कर रह रहे साधु चैतनदास (75) मूलतः पंजाब के रहने वाले थे. जो पिछले 25 सालों से गांव भाखरावाली में रह रहे थे. साधु को ग्रामीण ही कुटिया में जा के खाना दे आते थे. ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह जब वो खाना देने पहुंचे तो उन्होंने साधु का शव कुटिया के गेट के बीच में उलटा पड़ा देखा.

Chetan Das found dead
साधु चैतन दास

पढ़ें-Bharatpur: पेड़ पर लटका मिला नेत्रहीन साधु का शव, हत्या का आरोप

शव की हालत को देखकर ग्रामीण संशकित हुए और उन्होंने हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस को सूचित किया. गांव वालों के मुताबिक साधु बहुत शांत स्वभाव के थे और सबसे अच्छे सबंध थे. आशंका की वजह साधु के शरीर पर मिले चोट के निशान हैं. मौका ए वारदात के हालात को देखते हुए फॉरंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस भी विभिन्न कोणों से जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.