ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में गर्भवती नीलगाय का शिकार करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 4:12 PM IST

Hanumangarh Nilgai Poaching Case
नीलगाय शिकार मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ में गर्भवती नीलगाय का शिकार करने के मामले में वन विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के 5 एचडीपी हरदयालपुरा गांव में गत दिनों गर्भवती नीलगाय का शिकार करने का मामला सामने आया था. इस प्रकरण में वन विभाग की टीम ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक टोपीदार बंदूक, पत्थर की गोलियां, चाकू, दो मोटरसाइकिल के रिम, बिना डंडे की कुल्हाड़ी, दरांति और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

खुद के नाम का सबूत छोड़ गए आरोपी : सहायक वन सरंक्षक अधिकारी करनजीत कौर ने बताया कि वन विभाग की टीम को घटनास्थल से एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसपर मुख्य आरोपी का नाम शोका लिखा था. इसी के जरिए वन विभाग के कर्मियों ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जांच पड़ताल में आरोपी श्योकत अली उर्फ़ शोका टीम के हत्थे चढ़ा. चारों आरोपियों की पहचान शोका उर्फ श्योकत अली निवासी वार्ड नंबर 2 रोड़ावाली, सरदार अली निवासी वार्ड नंबर 14 रोडावली, मोहम्मद इस्लाम निवासी वार्ड नंबर 4 और मुनाफ निवासी चक तीन केकेडब्ल्यू रोड़ा वाली के रूप में हुई.

पढ़ें. कॉमेडियन श्याम रंगीला को वन विभाग का नोटिस, झालाना लेपर्ड रिजर्व में नीलगाय को खाना खिलाने पर कार्रवाई

ये था मामला : 15 जून की रात्रि को पीलीबंगा तहसील के गांव हरदयालपुरा की रोही में शिकारियों ने गर्भवती नीलगाय का शिकार किया था. इसके बाद उसके गर्भ में पल रहे दो बछड़ों को पेट से बाहर निकाल कर उनका भी शिकार किया. घटना के बाद वन्य जीव प्रेमिओं ने पुलिस प्रशासन और वन विभाग पर शिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए धरने प्रदर्शन भी किया था. 26 जून को पीलीबंगा उपखंड कार्यालय के सामने चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.