ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 1:07 PM IST

डूंगरपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, road accident, rajasthan news
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुमानपुरा के पास रविवार को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने राहगीर युवक को टक्कर मार दी. जिसमें युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पिता ने सोमवार को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार वागदरी उपली निवासी प्रकाश डामोर उम्र 28 साल रविवार शाम के समय किराना का सामान लेने के लिए दुकान पर गया था. वह जब सामान लेकर वापस पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान गुमानपुरा मोड़ से वागदरी की ओर जा रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया और मौके से चालक फरार हो गया. इस हादसे में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: श्रेष्ठ कार्य करने वाले 8 थानाधिकारियों समेत 36 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, एसपी ने की प्रशंसा

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं सोमवार को मृतक के पिता कान्तिलाल डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और वाहन से टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुमानपुरा के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर ने राहगीर युवक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर भी पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया।


Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार वागदरी उपली निवासी प्रकाश डामोर उम्र 28 वर्ष रविवार शाम के समय किराणा का सामान लेने के लिए दुकान पर गया था। इसके बाद सामान लेकर वापस पैदल-पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान गुमानपुरा मोड़ से वागदरी की ओर जा रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया ओर चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इसके बाद इलाज के दौरान प्रकाश डामोर ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी पंहुची। शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। सोमवार को मृतक के पिता कान्तिलाल डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमे ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेज रफ्तार लापरवाही से चलाते हुए दुर्घटना करने, जिससे उसके बेटे की मौत का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बाईट: भेमजी, एसआई सदर थाना।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.