ETV Bharat / state

डूंगरपुर में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:10 PM IST

डूंगरपुर में सोमवार को महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले को रोकने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया.

डूंगरपुर में कार्यशाला, Workshop in Dungarpur
डूंगरपुर में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला

डूंगरपुर. जिले में महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले को रोकने के लिए एक्शन अगेंस्ट वुमन रिलेटेड क्राइम और अवेयरनेस फॉर जस्टिस (आवाज) अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को इसके तहत कोतवाली पुलिस की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया.

आवाज अभियान के तहत शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला के मुख्य अतिथि एसपी कालूराम रावत रहे. वहीं इस दौरान शहर कोतवाल दिलीपदान चारण भी मौजूद रहे. कार्यशाला में एसपी कालूराम रावत ने महिलाओं से आवाज अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने आवाज विशेष अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने, युवाओं-बालकों में महिला सुरक्षा और सम्मान का भाव जागृत करने की बात कही.

पढ़ेंः खुलासाः जयपुर में जूते-चप्पल की दुकान और मेडिकल स्टोर में बिक रही नशीली दवाइयां, 2 गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए सभी विभागों के कार्मिकों को आगाह किया. इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं से उनके आसपास किसी भी महिला पर अत्याचार होने पर संबंधित पुलिस थाने में सूचना देने की अपील की. उन्होंने महिलाओं के सहयोग से महिला प्रताड़ना की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही. इधर, कार्याशाला के बाद कार्यशाला में मौजूद महिलाओं को कोरोना जागरूकता के तहत मास्क का भी वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.