ETV Bharat / state

Minister Shekhawat On Rahul Gandhi: हिंदुत्ववादी बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने लगाए ठहाके, बोले- वो बात करने लायक आदमी नहीं

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 1:35 PM IST

डूंगरपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान (Union Minister Gajendra Shekhawat jibe on Rahul Gandhi) दिया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राहुल पर बात नहीं की जानी चाहिए क्योंकि वो उस लायक नहीं हैं.

Minister Shekhawat On Rahul Gandhi
हिंदुत्ववादी बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने लगाए ठहाके

डूंगरपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत बांसवाड़ा जिले के दौरे पर हैं. सड़क मार्ग से वो डूंगरपुर होकर गुजरे. केंद्रीय मंत्री का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए. सवाल राहुल गांधी के हिन्दू बनाम हिन्दुत्ववादी (Hindu Vs Hindutavadi) बयान पर सवाल किया गया तो ठहाका लगा कर हंस दिए.

वो तो बात करने लायक नहीं

मंत्री जी से राहुल गांधी के बयान पर सवाल किया गया. मंत्री जी ने जोर से ठहाका लगाते हुए कहा- वो तो बात करने लायक ही शख्स नहीं है. ऐसे में पत्रकारों ने उनके मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर बात करना बेहतर समझा. उनसे वागड़ अंचल में जल संबंधी विकास पर प्रश्न किया गया, तब भी मंत्रीजी ने शायद बात करना उचित नहीं समझा और सवाल टाल गए. इतना जरूर कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है फिर भी जो प्रस्ताव सरकार की ओर से आएंगे उन्हें प्राथमिकता देंगे.

राहुल बात करने लायक आदमी नहीं

पढ़ें-Mehangai Hatao Rally: आज की रैली मोदी सरकार के पतन की शुरुआत : सीएम गहलोत

बांसवाड़ा दौरे पर शेखावत

शेखावत एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा के लिए निकले. वो यहां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इससे पहले रविवार को वो वागड़ क्षेत्र में रहे. आसपुर में गोल पुल से डूंगरपुर जिले की सीमा में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री शेखावत का जोरदार स्वागत किया.

हिन्दू बनाम हिन्दुत्वादी

दरअसल, 12 दिसंबर 2021 को कांग्रेस ने जयपुर में महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया था. इस रैली में कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था. हजारों की भीड़ मे सांसद राहुल गांधी ने हिन्दू बनाम हिन्दुत्ववादी को परिभाषित किया था. खुद को हिन्दू और भाजपा को हिन्दुत्ववादी करार दिया था. इस जुबानी हमले पर विपक्ष ने भी कई वार किए और अब भी ये मुद्दा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. राहुल ने कहा था- मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं, क्योंकि हिन्दू को सत्य चाहिए और हिन्दुत्ववादी को सत्ता.

Last Updated : Dec 19, 2021, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.